अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरनेशनल मंच पर पाकिस्तान के सेना प्रमु्ख असीम मुनीर की तारीफ की है। राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा में इजराइल-हमास के बीच करीब दो साल से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए युद्धविराम पर बनी सहमति के बाद मिस्र के शर्म अल शेख शहर में दुनिया के नेताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए असीम मुनीर को अपना फेवरेट बताया। ट्रंप ने असीम मुनीर की तारीफ उस वक्त की, जब वह उस कार्यक्रम में मौजूद ही नहीं थे। इसके बाद ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को मंच पर भाषण देने के लिए बुलाया।
मिस्त्र में हुए गाजा शांति शिखर सम्मेलन में दुनिया के 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी पहुंचे थे। डोनाल्ड ट्रंप ने शिखर सम्मेलन में शहबाज शरीफ की ओर मुड़कर उन्हें संबोधन करने के लिए न्योता देते हुए कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ और मुझे कहना है कि पाकिस्तान से मेरे पसंदीदा फील्ड मार्शल यहां नहीं हैं लेकिन प्रधानमंत्री यहां हैं।'
यह भी पढ़ें-- हमास की कैद से छूटे लोगों को मिली 'वेलकम किट' में क्या-क्या है?
पाकिस्तान ने फिर ट्रंप को बोला धन्यवाद
इस शांति शिखर सम्मेलन के दौरान शहबाद शरीफ और डोनाल्ड ट्रंप ने एक दूसरे की तारीफ की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने एक बार फिर भारत के साथ युद्ध रुकवाने का क्रेडिट ट्रंप को दिया। शहबाज शरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों के बाद पश्चिम एशिया में शांति स्थापित हुई है। बता दें कि ट्रंप अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच के विवाद समेत सात विवादों को सुलझाने का दावा करते हैं और अब उन्होंने इजरायल-गाजा विवाद को भी इस लिस्ट में जोड़ दिया है। अब ट्रंप आठ विवादों को सुवझाने का दावा कर रहे हैं।
भारत-पाक संघर्ष पर ट्रंप का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 10 मई को अपने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। इसके बाद से डोनाल्ड ट्रंप ने दर्जनों बार कई मंचो से यह दावा दोहराया है। वह बार-बार दावा कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म करने में उन्होंने मदद की थी और एक परमाणु युद्ध को टाल दिया है। हालांकि, भारत ने ट्रंप के इन दावों को गलत बताया और कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत से संघर्ष विराम के लिए संपर्क किया था और इसके बाद ही भारत संघर्ष विराम के लिए तैयार हुआ था।
क्या बोले शहबाज शरीफ?
इसी मंच से शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप की खूब तारीफें की। उन्होंने कहा, 'मैं कहूंगा कि पाकिस्तान ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया था। हमने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि उन्होंने पहले भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में योगदान दिया था।' शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में आगे बताया कि उन्हें ऐसा इसलिए है क्योंकि ट्रंप ने केवल दक्षिण एशिया में शांति स्थापित की है बल्कि वहां के लाखों लोगों की जान बचाई है और आज यहां शर्म अल शेख में, गाजा शांति समझौते से मध्य पूर्व में लाखों लोगों की जान बच रही है। शहबाज शरीफ ने आगे ट्रंप के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है आप (ट्रंप) वह व्यक्ति हैं जिसकी इस समय दुनिया को सबसे ज्यादा जरूरत हैं।
यह भी पढ़ें-- रेयर अर्थ मिनरल्स पर चीन की रोक, अमेरिका के लिए बड़ा झटका क्यों?
पीएम मोदी को फिर बताया दोस्त
इस मंच पर डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत महान देश है और मेरे बहुत अच्छे मित्र उसका नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने शानदार काम किया है। ट्रंप ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत साथ मिलकर बहुत अच्छे से रहेंगे।