logo

ट्रेंडिंग:

'मैं ट्रंप को हरा देता लेकिन', अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का छलका दर्द

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल अब कुछ ही दिन का बचा है। इससे पहले उनका दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि वो ट्रंप को हरा देते लेकिन उन्होंने पार्टी को एकजुट रखना बेहतर समझा।

joe biden

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन। (File Photo Credit: PTI)

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हरा देते, लेकिन अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी की एकजुटता के खातिर इस रेस से पीछे हटना पड़ा।

रेस से हटने का पछतावा है?

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने बाइडेन से पूछा कि क्या राष्ट्रपति पद की रेस से हटने का उन्हें पछतावा है? तो इस पर जवाब देते हुए बाइडेन ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि मैं ट्रंप को हरा सकता था। यहां तक कि कमला हैरिस भी उन्हें हरा सकती थीं।' बाइडेन ने आगे कहा, 'जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं रेस में आगे बढ़ूं या नहीं, भले ही मुझे लग रहा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं। मगर मैंने सोचा कि पार्टी को एकजुट रखना ज्यादा जरूरी है।'

 

ये भी पढ़ें-- न जेल-न जुर्माना... दोषी ठहराए जाने के बाद भी ट्रंप को सजा क्यों नहीं?

और क्या बोले बाइडेन?

बाइडेन ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कमला हैरिस ट्रंप को हरा सकती हैं। उन्होंने कहा, 'अमेरिका का राष्ट्रपति बनना मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है लेकिन मैं ऐसा नहीं बनना चाहता था, जिसने अपनी पार्टी को चुनाव में हरवा दिया। इसलिए मैं पीछे हटा लेकिन मुझे पूरा भरोसा था कि कमला हैरिस जीत सकती हैं।'

आलोचनाओं के बाद पीछे हट गए थे बाइडेन

अमेरिका में पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट कमला हैरिस को हरा दिया था। कमला हैरिस डेमोक्रेट की राष्ट्रपति उम्मीदवार तब बनी थीं, जब बाइडेन इस रेस से पीछे हट गए थे। खराब तबीयत की वजह से बाइडेन पर इस राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने का दबाव था। अपनी ही पार्टी में हो रही आलोचनाओं के कारण भी बाइडेन को पीछे हटना पड़ा था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap