logo

ट्रेंडिंग:

जोहरान ममदानी ने उमर खालिद के लिए ऐसा क्या लिखा कि वायरल हो गई चिट्ठी?

जोरनाम ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर हैं। वह पहले एशियन अमेरिकीन मुस्लिम हैं, जिन्होंने अमेरिकी जनता ने चुना है। वह डोनाल्ड ट्रंप के धुर विरोधी रहे हैं।

Zohran Mamdani

न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी। Photo Credit: ZohranMamdani/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान मामदानी ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद एक्टिविस्ट उमर खालिद को चिट्ठी लिखी है। हाथ से लिखे इस खत में उन्होंने उमर खालिद के माता-पिता का जिक्र किया है। उन्होने लिखा है कि दुनिया उमर खालिद के बारे में सोच रही है। जोहरान ममदानी, भारतीय मूल के हैं, मुस्लिम हैं और न्यूयॉर्क के पहले एशियन अमेरिकन मेयर बने हैं। 34 साल की उम्र में उन्होंने ऐसी ख्याति हासिल की है, जिसे अब तक कोई भारतीय हासिल नहीं कर पाया है। 1 जनवरी 2026 को मेयर पद की शपथ ली है। 

न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान मामदानी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एक-दूसरे के धुर विरोधी हैं। जोहरान ममदानी डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट हैं, वहीं ट्रंप धुर राष्ट्रवादी हैं। दोनों के बीच तनाव साल 2025 के मेयर चुनाव के दौरान चरम पर था। डोनाल्ड ट्रंप ने जोहरान ममदानी को 'कम्युनिस्ट', 'यहूदी-विरोधी' कहा था, उन्होंने फेडरल फंडिंग रोकने और डिपोर्ट करने की धमकी दी थी। 

यह भी पढ़ें: 3-3 कुरान पर हाथ रखकर शपथ क्यों ले बैठे जोहरान ममदानी?

 

जोहरान ममदानी ने डोनाल्ड ट्रंप को फासीवादी कहा था। चुनाव जीत के बाद व्हाइट हाउस मीटिंग में दोनों के बीच बैठक हुई थी। न्यूयॉर्क की महंगाई और सुरक्षा पर सहयोग को लेकर ट्रंप से चर्चा हुई थी। जोहरान ममदानी मुलाकात के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना खुलकर करते हैं। उन्होंने अब उमर खालिद को याद किया है। 

उमर खालिद के लिए जोहरान ममदानी ने क्या लिखा?

'प्रिय उमर,मैं अक्सर तुम्हारे उन शब्दों के बारे में सोचता हूं जिनमें तुमने कड़वाहट के बारे में कहा था कि इसे खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए। तुम्हारे माता-पिता से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हम सब तुम्हारे बारे में सोच रहे हैं।'

पुरानी है चिट्ठी, अब चर्चा में आई 

यह चिट्ठी दिसंबर 2025 में उमर खालिद के माता-पिता के अमेरिका दौरे के दौरान लिखी गई। उमर के माता-पिता अपनी बेटी की शादी से पहले अमेरिका गए थे। उनकी एक बेटी वहां रहती है और शादी में नहीं आ पा रही थी। उमर खालिद के माता-पिता ने वहां जोहरान मामदानी से मुलाकात की और काफी वक्त साथ बिताया। तब जोहरान मामदानी ने यह नोट लिखकर उन्हें दिया था। 1 जनवरी 2026 को, जब जोहरान मामदानी ने मेयर पद की शपथ ली, उमर खालिद की साथी बनोज्योत्सना लाहिड़ी ने इस चिट्ठी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।

यह भी पढ़ें: बमबारी यमन में, मैसेज UAE को; सऊदी अरब ने अचानक क्यों कर दिया हमला? समझिए

उमर खालिद कौन हैं?

उमर खालिद पूर्व जेएनयू छात्र और एक्टिविस्ट हैं। वह 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े एक बड़े केस में आरोपी हैं। सितंबर 2020 से वह अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत जेल में हैं। दिसंबर 2025 में अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए उन्हें कुछ दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी, लेकिन शर्तों के कारण वे घर से बाहर नहीं निकल सके। अब वह फिर जेल में हैं। 

उमर खालिद पर बोलते रहे हैं जोहरान ममदानी 

यह पहली बार नहीं है जब जोहरान मामदानी ने उमर खालिद का समर्थन किया हो। साल 2023 में न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में उन्होंने उमर की जेल से लिखी चिट्ठी को पढ़ा था। अब उमर खालिद को लिखी यह चिट्ठी वायरल हो रही है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap