रेडियो फ्रीक्वेंसी में खराबी के बाद ग्रीस के सभी एयरपोर्ट पर फ्लाइटों का संचालन रोक दिया गया। रविवार को ग्रीस के विमान प्राधिकरण ने यह जानकारी दी। Flightradar24 के वायरल स्क्रीनशॉट में ग्रीस का एयरस्पेस पूरी तरह से खाली दिखाई दे रहा है। दरअसल, रविवार को एथेंस और मैसेडोनिया इलाके में रेडियो फ्रीक्वेंसी पूरी तरह से ठप हो गई। इसके बाद ग्रीस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सुरक्षा लिहाज से हवाई क्षेत्र में परिचालन रोक दिया।
ग्रीस के सरकारी मीडिया के मुताबिक कई फ्लाइट को अन्य देशों की तरफ मोड़ा गया है। सुबह नौ बजे से देश के सभी एयरपोर्ट पर आवागमन ठप रहा। एलेफ्थेरियोस वेनिजेलोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे रहे। हालांकि ग्रीक सिटी टाइम्स ने बताया कि एथेंस और मैसेडोनिया इलाके में रेडियो फ्रीक्वेंसी के ठप होने के बाद अब देश के एयरस्पेस में आवागमन दोबारा शुरू कर दिया गया है। एथेंस और थेसालोनिकी समेत प्रमुख एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला पर हमला करके ट्रंप ने कितने कानूनों की धज्जियां उड़ाई हैं?
एथेंस एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित
सबसे ज्यादा असर राजधानी एथेंस स्थित इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पड़ा। यहां भारी संख्या में यात्री परेशान दिखे। कुछ फ्लाइट को ऑटोमैटिक की जगह मैनुअल रूप से लैंड कराया जा रहा है। एयरलाइंस ने यात्रियों से संपर्क में रहने की अपील की। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में दिख रहा है कि बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हैं और लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। कुछ रूट में बदलाव होने के कारण भी यात्री परेशान हैं।
सुबह 9 बजे से चेक-इन बंद
ग्रीक सिटी टाइम्स ने बताया, एथेंस एयरपोर्ट पर पूरी तरह से अफरा-तफरी है। सुबह 9 बजे से सिक्योरिटी चेक-इन बंद है। ग्रीस एयरस्पेस में चल रही रेडियो फ्रीक्वेंसी फेलियर की वजह से पूरे देश में कोई भी टेकऑफ संभव नहीं हो पा रहा है। एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह करीब 9 बजे से ही सिक्योरिटी चेक-इन और डिपार्चर रोक दिया गया है। यात्री लंबी-लंबी लाइन में फंसे हैं। कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। वहीं कुछ जगह मैनुअल लैंडिंग करवाई जा रही है।'
यह भी पढ़ें: मादुरो की गिरफ्तारी पर अमेरिका पर भड़का उत्तर कोरिया, बदमाश बता दिया
आगे बताया गया कि ग्रीस के सभी एयरपोर्ट प्रभावित हैं। सिविल एविएशन अथॉरिटी समस्या को हल करने में जुटा है। एयरलाइंस का कहना है कि आज लोगों को यात्रा में देरी और कैंसलेशन का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप ग्रीस की यात्रा पर हैं तो अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें।