logo

ट्रेंडिंग:

टैरिफ की मार पर 'यिवू' का वार, चीन के थोक बाजार में ट्रंप का बना मजाक

चीन और अमेरिका के टैरिफ वॉर से यिवू के व्यापारियों को बहुत नुकसान हो रहा है। यिवू को विश्व का थोक बाजार कहा जाता है और यह अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है।

Yiwu wholesale market make fun of Donald trump

डोनाल्ड ट्रंप टॉयलेट ब्रश, Photo Credit: X/social Media

चीन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शक्ल वाला टॉयलेट ब्रश ऑनलाइन बाजारों में बिक रहा है और काफी लोकप्रिय हो रहा है। यह प्रोडक्ट अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ युद्ध के जवाब में विरोध माना जा रहा है। चीनी सोशल मीडिया यूजर्स और नेटिज़न्स इसे 'यिवू के लोगों का जवाब' कहकर मजाक उड़ा रहे हैं। यिवू चीन के झेजियांग प्रांत में स्थित एक शहर है, जो विश्व स्तर पर अपने होलसेल मार्केट और सस्ते सामानों के प्रोडक्शन के लिए जाना जाता है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा थोक बाजार और क्रिसमस टाउन जैसे नाम से जाना जाता है। बता दें कि यह वैश्विक स्तर पर लगभग 90% क्रिसमस सजावटी सामान अमेरिका और अन्य देशों को निर्यात करता है। यिवू से खिलौने, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, और रोजमर्रा की चीजें सस्ते दामों पर निर्यात की जाती हैं। यिवू के लोगों ने पहले भी ट्रंप के MAGA कैप्स और टी-शर्ट्स बनाए थे। 

 

यह भी पढे़ं: अफगानिस्तान में फिर आया भूकंप, कश्मीर से दिल्ली तक असर, डरे लोग

यिवू और ट्रंप का मजाक

यिवू हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अजीबोगरीब प्रोडक्ट बेचने के लिए सुर्खियों में आया है,खासकर अमेरिका-चीन टैरिफ युद्ध के बाद तो और भी यह शहर चर्चा का विषय बन गया है। ट्रंप ने चीनी सामानों पर 145% से 245% तक टैरिफ लगाए, जिसके जवाब में यिवू के व्यापारियों ने ट्रंप की तस्वीर का उपयोग करके मजाक उड़ाने वाले प्रोडक्ट तैयार किए, जैसे:

 

ट्रंप की शक्ल वाला टॉयलेट ब्रश: यह प्रोडक्ट ट्रंप के 'Make America Great Again' (MAGA) कैंपेन की नकल है। इस ब्रश को 'Make Your Toilet Great Again' जैसे नारों के साथ बेचा जा रहा है। यह चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 

MAGA हैट्स और अन्य प्रोडक्ट: यिवू पहले भी ट्रंप के MAGA हैट्स और टी-शर्ट्स बनाता रहा है लेकिन अब इन्हें व्यंग्य के रूप में पेश किया जा रहा है। एक वीडियो में हैट पर'Made in China' टैग लिखा हुआ था जिससे यह दिखाने की कोशिश कि गई की ट्रंप के कई ब्रांडेड प्रोडक्ट्स चीन में बनते हैं। 

 

TikTok पर वायरल वीडियोज़: यिवू के निर्माता और इन्फ्लुएंसर्स TikTok पर वीडियोज़ पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें वे दिखाते हैं कि लक्जरी ब्रांड्स (जैसे Lululemon, Birkin) के सामान यिवू में सस्ते दामों पर बनते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: 'यात्रा करने से बचें', बांग्लादेश हिंसा के बीच US की ट्रैवल एडवाइजरी

क्यों उड़ाता है यिवू ट्रंप का मजाक?

ट्रंप के टैरिफ ने यिवू के व्यापारियों को नुकसान पहुंचाया है, क्योंकि वे अमेरिकी बाजार पर बहुत निर्भर हैं। उदाहरण के लिए, यिवू से निर्यात होने वाले क्रिसमस सजावटी सामान अब महंगे हो गए हैं, जिससे व्यापारियों में नाराजगी है। चीनी नेटिजन्स और यिवू के व्यापारी सोशल मीडिया (जैसे TikTok और Weibo) का उपयोग करके ट्रंप की नीतियों का मजाक उड़ा रहे हैं। ट्रंप की तस्वीर वाले टॉयलेट ब्रश को Taobao जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बेचा गया, हालांकि कुछ को बाद में हटा लिया गया।

 

यह भी पढ़ें: एक और हिंदू नेता की बांग्लादेश में हत्या, अपहरण के बाद पीटकर मार डाला

यिवू अमेरिका के लिए बहुत जरूरी बाजार, कैसे?

बता दें कि यिवू का थोक बाजार दुनिया भर के छोटे व्यवसायों को सस्ते सामान सप्लाई करता है। 2024 में, अमेरिका ने चीन से 439 बिलियन डॉलर के सामान आयात किए, जिनमें यिवू का बड़ा योगदान है। ट्रंप के टैरिफ से यिवू के व्यापारियों को नुकसान हो रहा है, क्योंकि अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए सामान महंगे हो रहे हैं। इससे यिवू में चिंता है, खासकर उन व्यापारियों में जो क्रिसमस सीजन पर निर्भर हैं। 

 

अमेरिका के छोटे व्यवसायी और ई-कॉमर्स विक्रेता यिवू में कम कीमत और कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स  की वजह से आकर्षित होते हैं। वे यहां से सामान खरीदकर अपने ब्रांड के तहत बेचते हैं। यिवू में साल भर ट्रेड फेयर (जैसे Yiwu International Commodities Fair) आयोजित होते हैं, जहां अमेरिकी खरीदार सीधे निर्माताओं से मिलते हैं और डील फाइनल करते हैं। यिवू के बाजार में 40,000 से अधिक दुकानें और 2 लाख से अधिक सप्लायर हैं, जो अमेरिकी खरीदारों को बिचौलियों के बिना सीधे माल खरीदने की सुविधा देते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap