ज्यादातर लोग बीयर और कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए कैन का इस्तेमाल करते हैं। ये दिखने में काफी कूल लगता है और महंगा भी आता है। क्या आप जानते हैं सीधा कैन से कोल्ड ड्रिंक या बीयर पीना सेहत के लिए कितना खतरनाक है। इस आदत की वजह से आपको गंभीर बीमारी हो सकती है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीधा कैन से कुछ भी पीना आपके सेहत के लिए नुकसानदायक है। गोदाम में रखें ये डिब्बे चूहे के यूरिन और मल के संपर्क में आते हैं जिससे लेप्टोस्पायरोसिस (एक बैक्टीरियल बीमारी है इंसानों और जानवरों दोनों को प्रभावित करती है) जैसे गंभीर संक्रमण हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- स्ट्रेस या खराब लाइफस्टाइल ही नहीं इन कारणों से भी बढ़ता है मोटापा
कैन से ड्रिंक पीना सेहत के लिए कैसे नुकसानदायक
स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन के दौरान कैन को कई संक्रमित जगहों पर रखा जाता है। इन कैन्स को उपभोक्ताओं को देने से पहले साफ तक नहीं किया जाता है जिसकी वजह से गंभीर संक्रमण हो सकता है। स्टोरेज के दौरान उन पर चूहें दौड़ते हैं। इन ड्रिंक्स को पीने से लेप्टोस्पायरोसिस की समस्या हो सकती है।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन का कहना है कि कुछ लोगों में लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण दिखते हैं। वहीं, कुछ लोगों में किसी तरह का लक्षण नहीं दिखता है। लेप्टोस्पायरोसिस की वजह से सिरदर्द, बुखार, पेट दर्द और डायरिया की समस्या हो सकती है। इसका असर किडनी और लिवर पर पड़ता है।
किस तरह से इस बीमारी के करें बचाव
ये भी पढ़ें- दांतों की सफाई से कम होता है हार्ट स्ट्रोक का खतरा, स्टडी में खुलासा
कैन से सीधा पीने से तीन मुख्य जोखिम है। सबसे पहले ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज के दौरान कीटाणुओं (जर्मस) और जुवाणओं (बैक्टीरिया) के संक्रमण में आते हैं जिससे बीमारियां हो सकती है। दूसरा इन कैन में बिस्फेनॉल नाम का केमिकल होता है जो आपके हार्मोन को बाधित कर सकता है। इसके अलावा कैन के किनारे से मुंह कटने का भी खतरा रहता है। कैन को सीधा इस्तेमाल करने की बजाय आप ड्रिंक को ग्लास या स्ट्रॉ की मदद से पी सकते हैं। ऐसे करने से आप संक्रमित कैन के संपर्क में नहीं आएंगे।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों और सामान्य बातचीत पर आधारित है। खबरगांव इसकी पुष्टि नहीं करता है। विस्तृत जानकारी के लिए आप अपने की डॉक्टर की सलाह लें।