logo

ट्रेंडिंग:

जापान में फैला इन्फ्लूएंजा वायरस का कहर, महामारी घोषित, स्कूल हुए बंद

जापान में इन्फ्लूएंजा वायरस का कहर छाया हुआ है। जापान ने इसे राष्ट्रव्यापी महामारी घोषित कर दिया है। आइए इस बीमारी के बारे में जानते हैं।

Japan Influenza Epedmic

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: social media

जापान में इन्फ्लूएंजा वायरस तेजी से फैल रहा है। सरकार ने इस बीमारी को राष्ट्रव्यापी महामारी घोषित कर दिया है। इस बीमारी से लोग बेहाल है। जापानी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीमारी की वजह से स्कूल को बंद कर दिया गया है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं।

 

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 3 अक्टूबर तक इन्फूलएंजा से 4000 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था। इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए देश भर में कम से कम 135 स्कूल और बाल देखभाल केंद्रों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- IVF की जरूरत कपल को कब पड़ती है, सही उम्र क्या है?

बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित

Health Sciences University of Hokkaido के प्रोफेसर Yoko Tsukamoto के मुताबिक इस साल फ्लू का मौसम जल्दी ही शुरू हो गया है लेकिन दुनियाभर में बदलते वातावरण में यह सामान्य परिद्दश्य बन सकता है। इस बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत है जैसे कि वैक्सीनेशन लगवाएं और नियमित रूप से साबुन से हाथों को धोएं। स्वस्थ लोगों को डरने की जरूरत नहीं है लेकिन जरूरी सावधानियां बरतें। 

 

यह बीमारी ओकिनावा, यामागुची जैसे क्षेत्रों में तेजी से फैल रही हैं जिसकी चपेट में ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग आ रहे हैं क्योंकि इनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। 

क्या है इस बीमारी के लक्षण?

  • तेज बुखार
  • गले में दर्द
  • लगातार खांसी
  • बदन दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • कमजोरी
  • थकान
  • भूख कम लगना
  • बेचैनी और मूड स्विंग्स

यह भी पढ़ें-  एंग्जाइटी सिर्फ दिमाग ही नहीं, दिल और इम्यूनिटी पर भी डालती है असर

 

जापान में क्यों बंद हुए स्कूल?

 

इस वायरस की चपेट में सबसे अधिक बच्चे और बुजुर्ग आ रहे हैं। बच्चों को संक्रमित होने से बचाने के लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही देशभर में स्वास्थ्य एंडवाइजरी जारी कर दी गई है ताकि लोग इस बीमारी के चपेट में आने से बच सकें।

 

Related Topic:#Health News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap