करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। जब शाम को चांद निकलता है तो पति की पूजा करके व्रत खोलती हैं। साथ ही पति भी अपनी पत्नी को प्यारा सा गिफ्ट देते हैं। करवा चौथ पर गिफ्ट देने का रिवाज हमेशा से चल आ रहा है।
इस करवा चौथ अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि पार्टनर को क्या गिफ्ट दें तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। हम आपको यूनिक और क्रिएटिव गिफ्ट बता रहे हैं जिसे देखने के बाद आपकी पार्टनर का चेहरा खुशी से खिल उठेगा।
यह भी पढ़ें- डार्क चॉकलेट खाने से दिल पर क्या असर पड़ता है?
करवा चौथ पर पार्टनर को दें ये गिफ्ट्स
फिटनेस गैजेट्स
महिलाएं सबका ध्यान रखती हैं लेकिन खुद पर ध्यान नहीं देती हैं। आप इस करवा चौथ पार्टनर को फिटनेस से जुड़ा गैजेट्स दे सकते हैं। ये चीजें आपके पार्टनर के काम में भी आएगी और इसकी मदद से अपनी सेहत का भी ख्याल रख सकती हैं।
पर्सनलाइज्ड कस्टम गिफ्ट्स
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपकी मेहनत लगती हैं। उदाहरण के तौर पर कोई पेंडेट या कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम हो सकता है। ये चीजें आपके पार्टनर का दिल छू लेंगी।
स्पा किट
आप अपने पार्टनर को स्पा किट गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक अच्छा विकल्प है। आप चाहें तो अपने पार्टनर के लिए स्पा की बुकिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा कपल स्पा भी बेहतरीन विकल्प है जिसमें आप पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम एन्जॉय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 40 की उम्र में मां बनना क्यों कहलाता है 'हाई रिस्क प्रेग्नेंसी'?
एंटी टार्निश ज्वेलरी
एंटी टार्निश ज्वेलरी का ट्रेंड छाया हुआ है। आप अपने पार्टनर को इसमें से उनकी पसंदीदा ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। ये ज्वेलरी खराब भी नहीं होती है और दिखने में भी बेहद स्टाइलिश लगती हैं। इन सभी चीजों के अलावा मेकअप किट, हेयर स्टाइलिंग किट, स्किन केयर से जुड़े प्रोडेक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं। करवा चौथ एक तरीका है जिसमें पति- पत्नी एक- दूसरे के प्रति प्यार जताते हैं।