पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल
देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंडक का एहसास होने लगा है।

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: PTI
देशभर से दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदा होने के बावजूद बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 10 दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के संकेत हैं। मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी होगी, जिससे दिन-रात का तापमान तेजी से गिरेगा और ठंड बढ़ने लगेगी। 8 अक्टूबर को उत्तर भारत में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई हिस्सों में आज कहीं-कहीं ओले गिरने के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। 10 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसा ही मौसम दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी रहेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण 27 लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: 'अपने लोगों पर बम गिराता है', UN के मंच से भारत की PAK को फटकार

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में पिछले दो दिनों से बादलों की आवाजाही जारी है। रविवार रात को अचानक झमाझम बारिश होने लगी, जिससे दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। सोमवार और मंगलवार को भी बारिश और हवाओं का सिलसिला जारी रहा, जिससे पूरे दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आज की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश की संभावना जताई है।
यूपी-बिहार का मौसम?
उत्तर प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला थम गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इससे गिरे हुए तापमान में बढ़ोतरी होगी और आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में पारा बढ़ने की संभावना है। 8 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के किसी भी हिस्से में 9 अक्टूबर से अगले 5 दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
बिहार में आज और कल भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा और कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इन दो दिनों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी और गर्मी से राहत मिलेगी। मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल, अररिया, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, बक्सर, सहरसा और कटिहार समेत करीब 23 जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश के साथ-साथ आसमानी बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम के कारण लोगों को सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में लैंडस्लाइड के मलबे में दबी बस, 10 की मौत कई घायल
राजस्थान में भारी बारिश
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, धौलपुर, दौसा, शेखावाटी, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, 8 अक्टूबर से अगले एक हफ्ते तक बारिश की संभावना नहीं है।
राजस्थान मौसम अपडेट 7 अक्टूबर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) October 7, 2025
* राज्य में आज से ही भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने व शेखावाटी क्षेत्र जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
* कल 8 अक्टूबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा। pic.twitter.com/JqVuoWmhVr
पंजाब-हरियाणा में बारिश
पिछले 24 घंटों में पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान कम हो गया। चंडीगढ़ सहित दोनों राज्यों में ठंडक ने दस्तक दे दी है। पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट, गुरदासपुर, फिरोजपुर और मोहाली में बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहने के आसार हैं। वहीं, हरियाणा के अंबाला, हिसार, करनाल, नारनौल, रोहतक और सिरसा में भी तेज हवाओं के साथ बादलों के बरसने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: 'नक्शे में रहना है या नहीं, तय कर ले पाक'- आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी
एक तरफ मैदानी राज्यों में बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है,वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फ गिरने की शुरुआत हो चुकी है। जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मौसम करवट ले चुका है और भारी बर्फभारी के कारण कई इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आईं। मौसम विभाग ने जम्मू क्षेत्र के डोडा, रामबन, किश्तवाड़, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों के ऊपरी इलाकों से भी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। तापमान में तेजी से गिरावट के बाद ठंड की आहट मिलने लगी है। कश्मीर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है और बर्फबारी की शुरुआत हो गई है। हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आज कुछ हिस्सों में बर्फबारी तो कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap