logo

ट्रेंडिंग:

हुडी, स्वेटर सब पहनिए, कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, दक्षिण में बारिश के आसार

उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग ने पंजाब से बिहार तक कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

Weather

उत्तर भारत में ठंड का कहर, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इस साल के आखिरी कुछ दिन बचे हैं और लोग नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं लेकिन इस बीच ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है। देशभर में कड़ाके की ठंड का सितम लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक दिनभर घना कोहरा छाया रहता है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी यही हाल है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली में एक तरफ लोग ठंड से परेशान हैं तो दूसरी तरफ प्रदूषण से लोगों की परेशानी डबल हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते  दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़-झारखंड में दिन में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी, जिससे कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहेगा।

 

दिल्ली में इन दिनों बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। पूरे दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाएगी। दिल्ली में लोग दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ ठंड और कोहरा तो दूसरी तरफ प्रदूषण लोगों को परेशान कर रहा है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से प्रदूषण में थोड़ी राहत मिली है, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने ग्रैप-4 को हटाकर ग्रैप-3 लागू कर दिया है लेकिन एक्यूआई अभी भी 200 से ज्यादा है।  मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि नए साल पर ठंड लागों को परेशान कर सकती है। 

 

यह भी पढ़ेंनाक तोड़ी, जबड़े पर फ्रैक्चर; इमरान के सहयोगी पर क्या ARMY ने कराया हमला?

 

उत्तर प्रदेश में मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाएगा और विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी। कोहरे के कारण सड़क पर ट्रैफिक और रेल सेवाएं भी प्रभावित होंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, संत रविदास नगर, गोरखपुर, देवरिया, मिर्जापुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, खीरी, बाराबंकी, सीतापुर, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बागपात, मेरठ, सहारनपुर, हापुड़, अलीगढ़ और आगरा में भीषण कोहरे का अलर्ट है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन में न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना जताई है। 

 

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार और उत्तर प्रदेश में कोहरे का सबसे ज्यादा असर है। मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 29 दिसंबर तक ठंड से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है। पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण सर्दी लगातार बढ़ रही है। मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। अगले चार से पांच दिनों तक मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है।

इन राज्यों में रहेगा अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर में सुबह और शाम के घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है इस बीच सड़कों पर धुंध के कारण विजिबलिटी कम हो सकती है इसलिए गाड़ियों को सावधानी से चलाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने 25 दिसंबर को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 26 दिसंबर और 30-31 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश औ उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है और इसके साथ ही कई इलाकों में कर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।

 

यह भी पढ़ें- स्किल सिखाने वाली स्कीम में ही कर दिया खेल, CAG ने खोली PMKVY की पोल

 

 

वहीं, जम्मू-कश्मीर में 27 से 31 दिसंबर के बीच बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम है। मौसम विभाग ने पंजाब , हरियाणा और चंडीगढ़ में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी 29 दिसंबर से अगले तीन दिनों तक कोहरा छाया रहेगा। 

दक्षिण भारत में बारिश

उत्तर भारत के राज्यों में लोग ठंड और कोहरे से परेशान हैं तो दक्षिण भारत में बारिश जारी है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में बारिश को लेकर अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु के कई हिस्सों में 28 दिसंबर तक हल्की बारिश और सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। अगले तीन दिनों में तटीय इलाकों, उत्तरी तमिलनाडु, चेन्नई और पुडुचेरी और कराईकल के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खासकर, पहाड़ी इलाकों नीलगिरी, कोडाइकनाल पहाड़ियों में पाला पड़ने का अलर्ट है। अंडमान निकोबार में भी 29 दिसंबर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। 

Related Topic:#Weather Today

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap