अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है और एक बार फिर टैरिफ का डर दिखाया है। ट्रंप का कहना है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना कम कर दिया है। ट्रंप ने दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें खुश करने के लिए रूस से तेल खरीदना कम कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फिर से भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी भी दे डाली। अब उनके इस बयान पर भारत में विपक्षी नेता नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को ट्रंप से डरने वाली पार्टी बता दिया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी के नेताओं से मैं कहना चाहता हूं कि आखिर तुम लोग ट्रंप से इतना डरते क्यों हो। समझ नहीं आ रहा कि ट्रंप का नाम लेते ही यह लोग ठंडे क्यों पड़ जाते हैं।'
यह भी पढ़ें-- 'हमारे PM को भी किडनैप करेंगे ट्रंप?' कांग्रेस नेता के बयान पर मचा बवाल
बीजेपी पर ओवैसी हमलावर
ट्रंप के हालिया बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'ट्रंप प्लेन में खड़े होकर बोल रहा है कि मोदी अच्छा आदमी है और मुझे खुश करने के लिए उसने सब कुछ कर दिया। अरे 133 करोड़ की जनता के वह प्रधानंत्री है लेकिन बीजेपी के नेता 24 घंटे बाद भी ट्रंप के खिलाफ बोलने से डर रहे हैं। अरे भाई देश की इज्जत भी कुछ चीज होती है।
बीजेपी की चुप्पी पर उठाए सवाल
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रंप के बयान पर बीजेपी के नेताओं की चुप्पी की निंदा की। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री पूरे देश का प्रधानमंत्री होता है और कोई बोल रहा है कि मुझे खुश करने के लिए मोदी ने यह किया। अरे भाई कुछ तो बोलो।'
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि ट्रंप के खिलाफ बीजेपी नेता कुछ नहीं बोल सकते लेकिन गुमराह करने वाले मुद्दों पर सब बोलते हैं। ओवैसी ने कहा, 'आप हिंदू-मुस्लिम पर बोलेंगे, लव जिहाद पर बोलेंगे, आप कहेंगे कि कोई बांग्लादेशी है। आप किसानों की मौत पर, युवाओं की बेरोजगारी पर, ट्रंप के बयान पर चुप रहेंगे।'
यह भी पढ़ें: यूपी में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, आपका ना है या नहीं? चेक करने का तरीका जानिए
कांग्रेस भी हमलावर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान ने बीजेपी और पीएम मोदी की परेशानी बढ़ा दी है। ओवैसी ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी भी पीएम मोदी पर ट्रंप के इस बयान को लेकर हमलावर है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि पीएम मोदी उनके (ट्रम्प के) सामने क्यों झुक रहे हैं। यह देश के लिए हानिकारक है। आपको देश के लिए खड़ा होना चाहिए। आप उनकी हर बात पर सिर हिलाते हैं। देश ने आपको प्रधानमंत्री इसलिए नहीं चुना कि आप सिर हिलाते रहें।'