logo

ट्रेंडिंग:

अहमदाबाद विमान हादसा: 33 सेकेंड, 265 लाशें, DNA जांच, क्या-क्या हुआ?

अहमदाबाद विमान हादसे में फ्लाइट में सवार लोगों के अलावा, रिहायशी इलाके में रह रहे लोगों की भी मौत हुई है। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।

Ahmedabad plane crash

अहमदाबाद में क्षतिग्रस्त एयर इंडिया के विमान का मलबा। (Photo Credit: PTI)

एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक शहर के सिविल अस्पताल में 265 शव पहुंचाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर कनन देसाई ने बताया है कि विमान में कुल 242 यात्री सवार थे और कुछ क्रू मेंबर्स ने भी अपनी जान गंवाई है। हादसा टेक ऑफ के तत्काल बाद हुआ है, जब विमान बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल से जा चकराया। हादसे में जो लाशें मिली हैं, वे क्षत-विक्षत हैं, जिन्हें पहचानना बेहद मुश्किल है। डीएनए सैंपल से इन शवों की जांच की जाएगी।  
 
मेघनीनगर में हुए विमान दुर्घटना में एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि अब तक 241 लोगों की मौत हुई है। रमेश कुमार विश्वास नाम का एक शख्स हादसे में बच गया है। पुलिस कमिश्नर विद्या चौधरी ने बताया कि हॉस्टल में मौजूद लोगों की भी जान गई, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ गई। कम से कम 50 छात्र घायल हुए हैं।

 

विमान क्रैश हुआ और हर तरफ दिखा काला धुआं


 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान के गिरते ही विमान के अंदर सब कुछ राख हो चुका था। धुएं का काला गुबार उठा और आग की लपटें दूर से ही नजर आने लगीं। हादसे से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कुछ वीडियो में लोगों के क्षत-विक्षत शरीर भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'DNA के बाद जारी होगी मृतकों की संख्या', अहमदाबाद में बोले गृह मंत्री

AAIB करेगा हादसे जांच, गृहमंत्रालय की नजर, अमेरिका-यूके साथ


हादसे की जांच के लिए केंद्र ने एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को जिम्मेदारी सौंपी है। अमेरिका और ब्रिटेन ने भी अपनी जांच टीमें भारत भेजी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक समीक्षा बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य मंत्री शामिल हुए। अमित शाह ने मृतकों के परिवारों के लिए डीएनए सैंपल लेने, शवों की पहचान करने और उन्हें घर पहुंचाने में मदद करने का भरोसा दिया है। अमेरिका और यूके ने भी मदद का वादा किया है।

मृतकों को एक करोड़ का मुआवाजा 


एयर इंडिया के स्वामित्व वाले टाटा ग्रुप ने मृतकों को 1 करोड़ रुपये के मुआवजे का ऐलैन किया है। यात्रियों में यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस हादसे में मारे गए। 



यह भी पढ़ें: 'जब मैं उठा तो डर गया', प्लेन क्रैश में बचे शख्स ने क्या बताया?

हेल्प लाइन नंबर

अगर आपके अपने भी हादसे के पीड़ित हैं, या फंस गए हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर 18005691444 और अंतरराष्ट्रीय कॉल के लिए 918062779200 पर संपर्क कर सकते हैं।

हादसे से जुड़ी अहम बातें-

  • बोइंग के सीईओ केली ओर्टबर्ग ने अहमदाबाद विमान हादसे पर संवेदना जताई और जांच में सहयोग का वादा किया।
  • ओर्टबर्ग ने एयर इंडिया के चेयरमैन से बात कर पूरा समर्थन देने की पेशकश की।
  • विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि हादसे की जांच शुरू हो गई है।
  • सरकार ने विस्तृत जांच के लिए विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति गठित की।
  • एयर इंडिया की फ्लाइट 171 (बोइंग 787-8) अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त, 204 लोगों की मौत।
  • विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे, जिनमें 169 भारतीय और 53 ब्रिटिश नागरिक शामिल।
  • ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर ने हादसे को दुखद बताया, ब्रिटिश जांच दल अहमदाबाद रवाना।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हादसे को विमानन इतिहास की सबसे बुरी दुर्घटनाओं में से एक कहा।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और दुर्घटनास्थल का दौरा किया।
  • अमित शाह ने बताया कि एक यात्री के जीवित बचने की खबर, शवों की पहचान के लिए डीएनए जांच शुरू।
  • एविएशन एक्सपर्ट्स ने विमान के विंग फ्लैप की स्थिति को हादसे का संभावित कारण बताया।
  • अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर सीमित उड़ानें फिर से शुरू।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap