logo

ट्रेंडिंग:

प्लेन क्रैश: अस्पताल के बाहर मातम, अपनों को ढूंढते रोते-बिलखते परिजन

एयर इंडिया प्लेन क्रैश में अपने परिजनों को खो चुके लोग अस्पताल के बाहर बेहद गमगीन माहौल में जुटे हैं। हर कोई अपने किसी न किसी अपने की तलाश में है और शव की पहचान करना चाहता है।

victims Families outside hospital crying

अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते परिजन, Photo Credit: PTI

अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गुरुवार दोपहर जो एयर इंडिया का प्लेन हादसे का शिकार हुआ, उसने दिल दहला देने वाला मंजर पीछे छोड़ दिया। प्लेन दो इमारतों – एक कैंटीन और सिविल अस्पताल के बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया। हादसे के बाद हर तरफ अफरा-तफरी और मातम छा गया। जिन लोगों ने अपने करीबियों को खोया या जो घायल हुए, उनके परिवार और दोस्त अस्पतालों के बाहर रोते-बिलखते नजर आए। सभी को गहरा सदमा लगा था, क्योंकि उन्हें पता चल चुका था कि उनके अपने इस हादसे में शामिल थे।

 

यह प्लेन लंदन जा रहा था। फ्लाइट नंबर AI-171 जो सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 265 लोगों की जान चली गई, और हॉस्टल में रहने वाले कुछ लोग भी घायल हुए हैं। जैसे ही इस दुखद खबर की पुष्टि हुई, कई लोग फौरन अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों का इलाज चल रहा था। माहौल गमगीन था, हर किसी की आंखों में अपने खोए हुए अपनों के लिए आंसू थे।

 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसा: जो लोग मारे गए, उनके नाम क्या हैं?

 

अस्पताल के बाहर फूट-फूट कर रोने लगा शख्स

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद सिविल अस्पताल के बाहर अफरातफरी का माहौल रहा। जब मीडिया और स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए, तो एक शख्स जो अहमदाबाद का रहने वाला है, अपने परिवार की खबर लेने के लिए अंदर जाने की इजाजत मांगते हुए फूट-फूट कर रो पड़ा। वो बेहद परेशान और बेचैन था। अधिकारी उसे हालात समझाने की कोशिश कर रहे थे।

 

भाई का फूटा गुस्सा

एक व्यक्ति अपनी बहन और बहनोई को देखने अस्पताल पहुंचा। उन्होंने बताया, 'मेरी बहन और बहनोई इस विमान में थे। वो लंदन जा रहे थे, जहां मेरी भतीजी रहती है। उसी ने मुझे फोन करके बताया कि उसके मम्मी-पापा इस फ्लाइट में हैं, फिर मैं दौड़कर यहां पहुंचा लेकिन अब हमें अंदर नहीं जाने दे रहे।'

 

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया हादसा: किसी ने बहन तो किसी ने खोई बेटी, परिजनों ने क्या कहा

लंदन से कॉल कर मिली जानकारी

वहीं, एक महिला भी अपने रिश्तेदारों के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल के बाहर खड़ी थी। उसने कहा, 'मेरी भाभी और उनके पति इस हादसे में शामिल हैं। उनकी बेटी ने मुझे फोन करके बताया कि वे उससे मिलने लंदन जा रहे थे, लेकिन मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं था।'

 

अस्पताल के बाहर भीड़

एक अन्य रिश्तेदार, महेंद्र वासंदिया ने बताया कि उनके छोटे भाई और भाभी भी उसी फ्लाइट में थे। उन्होंने कहा, 'मुझे उनके बारे में सिर्फ मीडिया से ही पता चला है। अभी तक उनकी सही हालत की जानकारी नहीं मिल पाई है।'

 

डॉ. रोहन कृष्णन, जो फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के मुख्य सलाहकार हैं, उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं। विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के परिसर में गिरा, जिससे एमबीबीएस छात्रों के हॉस्टल और डॉक्टरों के रेजिडेंशियल ब्लॉक को भी नुकसान हुआ है। 

 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसा: 33 सेकेंड, 265 लाशें, DNA जांच, क्या-क्या हुआ?

हादसे की जांच शुरू

सरकार ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह दुर्घटना पिछले दस सालों में दुनिया की सबसे बड़ी विमान त्रासदियों में से एक मानी जा रही है। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। इस हादसे के बाद पूरी दुनिया से शोक संदेश आने लगे हैं। कई देशों के नेताओं ने इसे एक "दर्दनाक और विनाशकारी घटना" बताया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap