logo

ट्रेंडिंग:

गाड़ी जलाई, दरवाजा फूंका, राजा भैया की पत्नी के घर किसने किया हमला?

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के घर पर हमले का मामला सामने आया है। उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े वीडियो और फोटो साझा किए। बेटी ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की और परिवार की जान को खतरा बताया।

Bhanvi Singh house attacked.

भानवी सिंह के घर पर हमला। ( Photo Credit: X/@RaghaviBhadri/@Raghuraj_Bhadri)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का पत्नी भानवी सिंह के साथ विवाद चल रहा है। इस बीच दिल्ली स्थित उनकी पत्नी के आवास पर हमले का मामला सामने आया है। उनकी बेटी राघवी सिंह ने घटना से जुड़े वीडियो और फोटो साझा किए। सफदरगंज पुलिस थाने में मामले की शिकायत दी गई है, मगर राघवी सिंह ने सवाल उठाया कि मामले की गंभीरता के बावजूद पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। अपनी पोस्ट में राघवी ने घटना को डराने की कोशिश बताया और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की, ताकि आगे कोई घटना न हो।

 

राघवी सिंह ने एक्स पर लिखा, 'पिछले कई महीनों से मैं सोशल मीडिया पर लगातार लिखती आ रही हूं कि मेरी मां, बहन और मुझे खतरा है। हमने हमेशा कानून के रास्ते पर चलकर सुरक्षा और न्याय की मांग की। पुलिस से मदद भी मांगी, शिकायतें भी कीं। कभी मिश्रित प्रतिक्रिया मिली, कभी बस आश्वासन। हाल ही में हमने सफदरजंग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने की लिखित शिकायत दी।'

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: डिटेंशन सेंटर, हिंदुत्व; BMC के लिए जारी महायुति के मैनिफेस्टो में क्या है?

'सुनवाई से एक रात पहले हमला'

राघवी ने कहा, 'मेरी मां की राउज एवेन्यू एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई से एक रात पहले हमारे घर ग्रीन पार्क के बाहर हमारी कार और मुख्य गेट को आग लगा दी गई। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति को हमारे गेट के बाहर हथियार जैसा कुछ पकड़े, गेट पार करने की कोशिश करते हुए और अंत में हमारी स्विफ्ट कार और गेट को जलाते हुए देखा जा सकता है।'

राघवी बोलीं- सुरक्षा हमारा अधिकार

उन्होंने आगे लिखा, 'हम इस घर में तीन अकेली महिलाएं हैं। इस तरह के हमले नजरअंदाज नहीं किए जा सकते। वर्षों का यह डर, यह दहशत, अब भी उम्मीद बस इतनी है कि न्याय मिलेगा और हमें जीने की मूलभूत सुरक्षा मिलेगी। मैं संबंधित अधिकारियों से तुरंत ध्यान देने की अपील करती हूं। हमारी सुरक्षा कोई सौदा नहीं है, यह हमारा अधिकार है।'

 

 

 

यह भी पढ़ें: दो साल पहले पति की हत्या, अब पत्नी को भी मारा; बेटी ने बताई खौफनाक कहानी

10 साल से चल रहा विवाद

यूपी के बाहुबली विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का मामला दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है। भानवी सिंह ने 3 जून 2024 को प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने राजा भैया पर प्रतिबंधित हथियार रखने का आरोप लगाया था। पिछले साल भानवी सिंह ने दिल्ली के सफदरगंज थाने में एफआईआर भी लिखवाई थी। वे राजा भैया पर अवैध संबंध रखने और मारपीट का भी आरोप लगा चुकी हैं। पिछले 10 वर्षों से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। राजा भैया की बेटियां दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित घर में अपनी मां भानवी सिंह और दोनों बेटे पिता के साथ कुंडा में रहते हैं। 

Related Topic:#Raja Bhaiya#UP News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap