शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की चर्चा हर तरफ हो रही है। आर्यन की इस सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस सीरीज में जिस तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री के पीछे की दुनिया को दिखाया गया है। उसकी दर्शक खूब तारीफ की है। इस सीरीज से समीर वानखेडे़ का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। समीर वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी थे जिन्होंने आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। अब आर्यन खान ने अपनी वेब सीरीज में समीर जैसा एक कैरेकटर लिया है, जिसको लेकर समीर वानखेड़े ने कोर्ट में याचिका दायर की है। समीर ने अब आरोप लगाया है कि उनके परिवार को पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश से धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं।
समीर वानखेड़े ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मानहानि का केस किया है। अब उनका दावा है कि इसी केस के चलते उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, 'हम लगातार पुलिस को सूचित करते रहे हैं कि मेरी पत्नी और बहन को धमकियां मिल रही हैं। मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता कि मेरे कारण मेरा परिवार परेशानी झेले।’ समीर ने कहा कि उनके खिलाफ जो व्यंग्य या पैरोडी बनाई गई है, वह केवल उनका नहीं बल्कि ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाले हर व्यक्ति का अपमान है।
यह भी पढ़ें- 'सर्च: द नैना मर्डर केस' में कोंकणा लगीं शानदार, कहानी ने किया निराश
मामले पर क्या बोले समीर
समीर ने कोर्ट में मानहानि का मामला दायर किया है। इस मामले के बारे में और उनके परिवार को मिल रही धमकियों के बारे में उन्होंने कहा, 'यह मामला मेरे काम या प्रोफेशन से जुड़ा नहीं है। मैंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है और क्योंकि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता।'
30 अक्टूबर को होगी सुनवाई
बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और अन्य को समन जारी किया। जस्टिस पुरषेंद्र कुमार कौरव ने सात दिन में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है और समीर वानखेड़े को तीन दिन में रिजॉइंडर दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी। अदालत ने तत्काल किसी तरह की राहत देने से इनकार किया और कहा कि याचिकाकर्ता दस दिन बाद फिर से अदालत का रुख कर सकते हैं।
2021 में आर्यन को किया था गिरफ्तार
आर्यन खान और समीर वानखेड़े के बीच विवाद 2021 में शुरू हुआ था। 2 अक्तूबर 2021 को एक क्रूज, मुंबई से गोवा जा रही थी और इस क्रूज पर कथित तौर पर ड्रग पार्टी चल रही थी। एनसीबी ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इस क्रूज पर रेड और गिरफ्तारियां की। इस रेड की अगुवाई समीर वानखेड़े ने की थी। आर्यन खान को भी इसी रेड में गिरफ्तार किया गया था। इस केस में एक चार्जशीट दायर की गई थी, जिसमें 14 लोगों का नाम आया था। उन पर नॉर्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत FIR दर्ज हुई थी। एक विशेष जांच समिति (SIT) ने छानबीन की। हालांकि, एनसीबी की कोई ऐसा सबूत नहीं मिला कि आर्यन खान किसी बड़े ड्रग रैकेट का हिस्सा हों। यह बात भी गलत निकली कि वह इंटरनेशनल ट्रैफिकिंग सिंडिकेट से जुड़े हैं, रेड और उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए गए। समीर वानखेड़े की देशभर में आलोचना हुई। उन पर आरोप लगे कि उन्होंने आर्यन खान को छोड़ने के बदले में शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये मांगे थे। समीर वानखेड़े को उनके बेस कैडर में वापस भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Kantara: Chapter 1 ने पार किया 500 Cr का आंकड़ा, कुली का तोड़ा रिकॉर्ड
किस सीन पर है विवाद?
19 सितंबर को 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज को आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है। यह आर्यन का डेब्यू प्रोजेक्ट है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इस सीरीज के पहले एपिसोड में एक छोटा सा सीन है जिसमें एक अधिकारी को एक एक्टर को ड्रग्स लेने के मामले में गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया है। यह किरदार आशीष कुमार ने निभाया है और सपष्ट है कि यह किरदार समीर वानखेड़े से प्रेरित होकर ही रखा गया है। समीर वानखेड़े ने का कहना है कि इस किरदार के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई।