logo

ट्रेंडिंग:

उस्मान हादी को मारने वाले भारत में छिपे हैं? BSF ने बांग्लादेश को दिया जवाब

उस्मान हादी की हत्या के आरोपियों को लेकर ढाका पुलिस ने दावा किया था कि वे भारत भाग गए हैं। अब BSF ने इन दावों को खारिज किया है।

representative image of two suspects running towards india

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: Sora AI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी को लेकर लंबे समय से खलबली मची हुई है। अब बांग्लादेश की राजधानी ढाका की पुलिस ने दावा किया है कि हादी की हत्या के दो आरोपी बांग्लादेश छोड़कर भारत के मेघालय चले गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन दोनों को भारत में हिरासत में ले लिया गया है। अब इस दावे पर भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के आईजी ओ पी उपाध्याय ने बताया है कि यह दावा पूरी तरह से गलत है। उन्होंने यह भी कहा है कि बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (BGB) ने भी ऐसी किसी घटना की कोई सूचना नहीं दी है।

 

ढाका पुलिस के अडिशनल कमिश्नर एसएन नजरुल इस्लाम ने कहा था कि हादी के हत्यारोपियों की पहचान फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख के रूप में हुई है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह दोनों के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। अब BSF ने उनके इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। रोचक बात है कि 12 दिसंबर को उस्मान हादी को गोली मारने जाने के बाद अभी तक बांग्लादेश की पुलिस हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और अब उसने दावा करना शुरू कर दिया है कि आरोपी भारत भाग गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- 10 दिन बाद जागा अमेरिका, दीपू दास की हत्या पर क्या कहा?

 

उस्मान हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई थी। इन्हीं हिंसक घटनाओं में कई लोगों की जान गई और जमकर आगजनी भी हुई थी। कुछ अखबारों के दफ्तरों को भी आग के हवाले कर दिया गया था और इन पर भारत के लिए काम करने के आरोप लगाए गए थे।

BSF ने दिया जवाब

 

ढाका पुलिस के दावों को खारिज करते हुए मेघालय में BSF के चीफ और IG ओ पी उपाध्याय ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा है कि ये दावे पूरी तरह से मनगढ़ंत और भ्रामक हैं और इनको सही साबित करने के लिए कोई सबूत भी नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा, '3 दिन पहले बांग्लादेशी मीडिया ने IG रैंक के एक अफसर के हवाले से छापा था कि ऐसे सबूत ही नहीं हैं। अब DIG स्तर का एक अधिकारी एकदम उलट बातें कर रहा है।'

 

यह भी पढ़ें- ढाका पुलिस का दावा, मेघालय के रास्ते भारत भागे थे हादी की हत्या के संदिग्ध

 

 

IG ओ पी उपाध्याय ने आगे कहा, 'आरोप लगाए गए कि मेघालय पुलिस ने उन आरोपियों को पकड़ा भी है। हमने इसकी जांच की तो मेघालय पुलिस ने भी इन दावों को खारिज किया है। बांग्लादेशी मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह से गलत हैं। मेघालय सेक्टर में सीमा पार से ऐसी कोई गतिविधि नहीं हुई है और न ही BGB ने ऐसी किसी घटना की सूचना दी है। ऐसे दावे करना कि ढाका से 300 किलोमीटर दूर स्थित उस बॉर्डर से कोई घुस गया, जिस पर CCTV सर्विलांस है और कई चेकपॉइंट हैं, यह पूरी तरह से असंभव है। ये दावे पूरी तरह से गलत हैं।'

क्या बोली ढाका की पुलिस?

 

हाल ही में ढाका में अडिशनल कमिश्नर एसएन नजरुल इस्लाम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'दो संदिग्ध फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख हालुआघाट बॉर्डर से भारत में घुसे। बॉर्डर करने के बाद पूर्ति नाम के एक आदमी ने उन्हें रिसीव किया और फिर सामी नाम के एक ट्रैक्सी ड्राइवर ने दोनों को मेघालय के तुरा शहर पहुंचा  दिया।'

 

यह भी पढ़ेंमर्डर, रेप, जमीनों पर कब्जा; बांग्लादेश में कैसे हैं हिंदुओं के हालात?

 

उन्होंने यह भी दावा किया था कि दोनों को भारत में पकड़ लिया गया है। उन्होंने आगे कहा, 'हम उनकी गिरफ्तारी और प्रत्यर्ण के लिए औपचारिक और अनौपचारिक दोनों तरीकों से भारतीय अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं।' 

Related Topic:#Bangladesh

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap