केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को पंजाब पुलिस के उप महानिरीक्षक (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार किया है। उन पर 8 लाख रुपये की कथित रिश्वत मांगने का आरोप है। इसके बाद सीबीआई ने डीआईजी भुल्लर के दफ्तर और घर की तलाशी ली तो 5 करोड़ रुपये की नकदी और बड़ी मात्रा में जेवरात मिले हैं।
सीबीआई के मुताबिक मंडी गोबिंदगढ़ के रहने वाले कबाड़ व्यापारी आकाश बट्टा के खिलाफ साल 2023 में एक मामला दर्ज किया गया था। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने एफआईआर को निपटाने के बदले अपने बिचौलिये कृष्णु के माध्यम से 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। आकाश को आश्वासन दिया गया कि रिश्वत देने के बाद पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल पत्नी समेत आरजेडी में हुए शामिल
पीड़ित ने मामले की जानकारी सीबीआई को दी तो उसने डीआईजी के खिलाफ जाल बिछाया। चंडीगढ़ के सेक्टर 21 से सीबीआई ने डीआईजी के गुर्गे को 8 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि जब डीआईजी को एक कंट्रोल कॉल की गई तो उन्होंने शिकायतकर्ता और बिचौलिये को अपने ऑफिस आने को कहा। इसके बाद सीबीआई की टीम ने मोहाली स्थित ऑफिस में दबिश देकर हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार किया।
डीआईजी के घर से क्या-क्या मिला?
सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद भुल्लर के घर और आवास की तलाशी ली गई। इस दौरान 5 करोड़ रुपये की नकदी, मर्सिडीज और ऑडी की चाबियां मिलीं। करीब डेढ़ किलो जेवरात, 40 लीटर आयतित शराब, लॉकर की चाबियां, 22 लग्जरी घड़ियां, संपत्ति के दस्तावेज, एक डबल बैरल बंदूक, एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक एयर गन के अलावा गोला-बारूद भी मिला। उधर, गिरफ्तार बिचौलिये के ठिकानों से 21 लाख रुपये की नकदी मिली है।
यह भी पढ़ें: तारापुर विधानसभा: क्या RJD तोड़ पाएगी NDA का दबदबा या सम्राट चौधरी का रहेगा जलवा
पूर्व डीजीपी के बेटे हैं हरचरण सिंह भुल्लर
हरचरण सिंह भुल्लर 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पिछले साल उन्हें रोपड़ रेंज का डीआईजी बनाया गया था। इस रेंज में मोहाली, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब जिले आते हैं। इससे पहले वह जगरांव, मोहाली, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, खन्ना, होशियारपुर और गुरदासपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई पदों पर तैनात रहे। रोपड़ रेंज से पहले भुल्लर को पटियाला रेंज का डीआईजी बनाया गया था। वह विजिलेंस ब्यूरो में संयुक्त निदेशक की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। गिरफ्तार आईपीएस हरचरण सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व डीजीपी एमएस भुल्लर के बेटे हैं।