logo

ट्रेंडिंग:

गाड़ियां, दुकान, घर सब बहे, बादल फटने से उत्तराखंड-हिमाचल में तबाही

देशभर में बारिश के कारण मची तबाही अभी भी जारी है। हिमाचल और उत्तराखंड में कल देर रात भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई जिससे काफी नुकसान हुआ है।

Rain

लैंडस्लाइड, Photo Credit: PTI

देशभर में इस साल बारिश के कारण तबाही अभी भी जारी है। देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में मॉनसून की शुरुआत से ही तबाही मची हुई है और यह तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही। सोमवार देर रात हुई बारिश के कारण देहरादून के सहस्त्रधारा में बाढ़ आई जिसके कारण कई घर और दुकानें बह गईं। वहीं, हिमाचल के मंडी में भी सोमवार रात हुई भारी बारिश के कारण कई गाड़ियां बह गईं और धरमपुर का बस स्टैंड भी तबाह हो गया है।

 

उत्तराखंड के देहरादून में सहस्त्रधारा में सोमवार देर रात बादल फटा। भारी बारिश के कारण तमसा नदी में बाढ़ आ गई जिसमें दो से तीन लोग लापता हो गए और कई गाड़ियां बह गईं। इस बाढ़ में सहस्त्रधारा का टपकेश्वर महादेव मंदिर भी डूब गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह 5 बजे नदी में बाढ़ आई और पूरा मंदिर डूब गया। पुजारी ने बताया कि गर्भगृह सुरक्षित है लेकिन कई मूर्तियां बह गईं।

 

यह भी पढ़ें-- देहरादून में बादल फटा, पानी में डूबी मुंबई; देशभर में ऐसा रहेगा मौसम

सुरक्षित जगहों पर पहुंचे लोग

देर रात आई बाढ़ के कारण सहस्त्रधारा में भारी नुकसान हुआ। भारी बारिश के कारण कई घरों में पानी भर गया है। लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुट गए हैं।

 

वहीं, उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदी का पानी शहर में घुस गया है। कुछ संवेदनशील इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है।

 

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि टिहरी में जलभराव के कारण गीता भवन में लोग फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 300-400 लोगों को सुरक्षित जगहों पर निकाल लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में फोटो और वीडियोग्राफी पर रोक, उल्लंघन पर क्या होगा?

आपदा प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे सीएम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केसरवाला, मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, 'घरों और सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है और जनजीवन प्रभावित है। संपर्क के बहुत सारे रास्ते कट गए हैं, नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।'

 

 प्रशासन की तरफ से किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए सीएम धामी ने कहा, 'हमारे सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह मुझसे बात की और सारी जानकारी ली। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हर संभव मदद की जाएगी। हम आपदा में प्रभावित लोगों की हर तरह की सहायता के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।'

 

यह भी पढ़ें: कहीं गुस्सा, कहीं समर्थन, भारत-पाक मैच पर क्या कह रहे हैं लोग?

हिमाचल के मंडी में आई बाढ़

हिमाचल प्रदेश में रातभर हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हुईं, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और धरमपुर में एक बस स्टैंड पानी में डूब गया। अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि दो अन्य लोगों को बचा लिया गया है। बारिश के कारण मंडी जिले के धरमपुर में सोन और भारंद नालों में बाढ़ आ गई, जिससे एक बस स्टैंड में पानी भर गया, एक वर्कशॉप, पंप हाउस, दुकानों और 20 से ज्यादा बसों को नुकसान पहुंचा।

 

राजधानी शिमला में भी लैंडस्लाइड की घटना के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और मेन रोड बंद हो गया।

 

लैंडस्लाइड वाली जगह के पास में अपनी कार में सो रहे गौतम और राहुल शुक्ला ने बताया, 'रात करीब एक बजे भारी बारिश हो रही थी, तभी हमने मलबे के गिरने की तेज आवाज सुनी और तुरंत अपनी गाड़ियों को वहां से हटा लिया।' सर्कुलर रोड बंद होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है।

 

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर बेकार गया,' भारत-पाक क्रिकेट मैच पर पीड़ित परिवार

तबाही पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री?

मंडी जिले में मची तबाही पर हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'मंडी जिले के धर्मपुर में आई आपदा से एचआरटीसी की दो दर्जन बसों और बस स्टैंड को भारी नुकसान पहुंचा है। धर्मपुर डिपो पूरी तरह बर्बादी के आलम में है, निगम का पम्प हाउस और वर्कशॉप शेड, दूकानें भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। निगम के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।' मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap