भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) ने गुरुवार को अरब सागर में एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक नाव पर नौ लोग सवार थे। इसे इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन के पास भारतीय जलक्षेत्र से काबू में लिया गया है। मछली पकड़ने वाली इस नाव का नाम अल-मदीना है। भारतीय कोस्ट गार्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर घटना की जानकारी दी और फोटो व वीडियो साझा किए। काबू में करने के बाद पाकिस्तानी नाव और चालक दल के सभी नौ सदस्यों को गुजरात के पोरबंदर ले जाया गया।
कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी के मुताबिक भारतीय कोस्ट गार्ड ने 14 जनवरी को इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन के पास भारतीय समुद्री सीमा में पाकिस्तानी नाव को देखा। जब उसे रोकने को कहा गया तो वह पाकिस्तान की तरफ भागने लगी। हालांकि भारतीय कोस्ट गार्ड के जवान नाव को रोकने में सफल रहे। काबू में करने के बाद नाव को भारतीय कोस्ट गार्ड के जहाज से पोरबंदर ले जाया जा रहा है। यहां सभी लोगों से एजेंसियां पूछताछ करेंगी।
यह भी पढ़ें: 'ईरान पर हमला नहीं करेंगे ट्रंप, 1 बजे रात को भेजा संदेश'- राजदूत का बड़ा दावा
कोस्ट गार्ड ने एक्स पर लिखा, 'एक तेज और सटीक रात के ऑपरेशन में भारतीय कोस्ट गार्ड के जहाज ने अरब सागर में गश्त के दौरान 14 जनवरी को इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन के पास भारतीय जलक्षेत्र में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को देखा। चुनौती देने पर नाव ने पाकिस्तान की तरफ भागने का प्रयास किया, हालांकि,आईसीजी जहाज ने भारतीय जलक्षेत्र में नाव को रोक लिया और जवान उस पर चढ़ गए।'
बल ने आगे बताया, 'पाकिस्तानी नाव 'अल-मदीना' में कुल 9 क्रू सदस्य मिले। नाव को आईसीजी जहाज से पोरबंदर ले जाया जा रहा है, ताकि संबंधित एजेंसियों द्वारा पूरी तलाशी और संयुक्त पूछताछ की जा सके। यह ऑपरेशन देश के समुद्री क्षेत्र में लगातार निगरानी और कानून प्रवर्तन के माध्यम से भारत की समुद्री सीमाओं को सुरक्षित करने के आईसीजी की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।'
यह भी पढ़ें: 34 साल के अफगान के फ्लैट में मिली 16 वर्षीय सिख युवती, बहला-फुसलाकर बनाया निशाना
नहीं थम रहीं पाकिस्तान की हरकतें
पिछले साल मई महीने में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारतीय सेनाएं पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर सतर्क है। बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के सांबा और पुंछ जिले में लगातार पाकिस्तानी ड्रोन देखने को मिल रहे हैं। गुरुवार को ड्रोन दिखाई देने के बाद सुरक्षा बलों ने सीमा पर एंटी अनमैंड एरियल सिस्टम को सक्रिय कर दिया है। पाकिस्तान सीमा पर जवान हाई अलर्ट पर हैं। इससे पहले मंगलवार को राजौरी में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद सेना ने गोलीबारी की थी।