दिल्ली के गांधी विहार के फ्लैट में लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला की पहचान अमृता चौहान के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने जिन दो और लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम सुमित कश्यप और संदीप कुमार हैं। अमृता चौहान पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर रामकेश मीणा की हत्या करने का आरोप लगा है। रामकेश मीणा का शव कुछ दिन पहले फ्लैट से जला हुआ मिला था।
अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि अमृता ने रामकेश का शव जलाने के लिए तेल, घी और शराब का इस्तेमाल किया था। अमृता चौहान फोरेंसिक साइंस की छात्रा है, जबकि रामकेश UPSC की तैयारी कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि अमृता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर पहले तो रामकेश मीणा को गला घोंटकर मार डाला और उसके बाद शव को तेल, घी और शराब डालकर जला दिया। पुलिस ने बताया कि अमृता ने अपनी फोरेंसिक साइंस की जानकारी का इस्तेमाल करके इसे हादसे की तरह दिखाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें-- एसिड अटैक नहीं 'टॉयलेट क्लीनर', DU लड़की के केस में पिता ही क्यों हुआ अरेस्ट?
हत्या का मकसद क्या?
यह मामला 6 अक्टूबर का है। पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर को गांधी विहार में चौथी मंजिल के एक फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। आग बुझाने के बाद पुलिस को एक जला हुआ शव मिला था।
पुलिस ने बताया कि अमृता और रामकेश लिव-इन रिलेशनशिप में थे। रामकेश के पास एक हार्ड डिस्क थी, जिसमें कथित तौर पर अमृता के प्राइवेट वीडियो और फोटो थे। इसी हार्ड डिस्क को वापस लेने के लिए अमृता ने सुमित और संदीप के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।

ऐसे सामने आया सच
शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बाद में फोरेंसिक जांच हुई तो शक बढ़ता गया।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि 5 अक्टूबर की रात को दो नकाबपोश व्यक्ति बिल्डिंग में घुसते हुए दिखाई दिए। उनके बाद अमृता और एक व्यक्ति भी दिखा। उनके बिल्डिंग से निकल जाने के कुछ मिनट बाद ही आग लग गई।
कॉल डेटा रिकॉर्ड्स से भी पता चला कि क्राइम के वक्त अमृता वहां पर मौजूद थी। पुलिस ने कहा कि जैसे-जैसे शक बढ़ता चला गया, उन्होंने अमृता की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। 18 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि सुमित और संदीप के साथ मिलकर उसने हत्या की साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें-- बेड पर गला घोटा, बरामदे में चाकू से रेता; 6 बच्चों की मां ने शौहर को क्यों मारा?
ऐसे रची गई पूरी साजिश
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अमृता ने बताया कि उसे पता चला था कि रामकेश ने उसके प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किए थे और उन्हें हार्ड डिस्क में स्टोर किया था। जब उसने उन्हें डिलीट करने से इनकार कर दिया तो उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित से बात की, जो गुस्से में आ गया और बदला लेने में मदद करने पर राजी हो गया।
इसके बाद अमृता, सुमित और संदीप ने मिलकर रामकेश को इस तरह खत्म करने की योजना बनाई, जिससे यह दुर्घटना लगे।
पुलिस के मुताबिक, 5-6 अक्टूबर की रात को तीनों रामकेश मीणा के फ्लैट में गए। सुमित और संदीप ने गला घोंटकर उसे मार डाला। फिर अमृता ने तेल, घी और शराब डालने में मदद की, ताकि शव पूरी तरह जल जाए।
पुलिस ने बताया कि सुमित एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर का काम करता था और उसे पता था कि गैस सिलेंडर फटने में कितना वक्त लगेगा। उसने किचन से एक गैस सिलेंडर निकाला और रामकेश के सिर के पास रखकर रेगुलेटर का नॉब खोल दिया और आग लगा दी।
इसके बाद उन्होंने फ्लैट के लोहे के गेट से जाली हटा दी और फिर अमृता ने अंदर हाथ डालकर गेट को अंदर से लॉक कर दिया। उन्होंने हार्ड डिस्क, दो लैपटॉप और दूसरी चीजें भी ले लीं। लगभग एक घंटे बाद सिलेंडर फटा और शव जलकर राख हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास एक हार्ड डिस्क, एक ट्रॉली बैग और रामकेश की शर्ट बरामद की है।
18 अक्टूबर को अमृता को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया था। 21 अक्टूबर को सुमित और फिर 23 अक्टूबर को संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों मुरादाबाद के रहने वाले हैं।