logo

ट्रेंडिंग:

दीपावली से पहले ही हवा प्रदूषित, कहां-कहां खराब स्तर पर AQI?

दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ गया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में AQI 300 के पार पहुंच गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- AI Generated

दीपावली से पहले हर बार पूरे देश में वायु-प्रदूषण का स्तर खराब होने लगता है। इस बार भी ठीक दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन का लेवल खराब होने लगा है। राजधानी के साथ-साथ नोएडा का हाल भी बहुत बुरा है। जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच चुका है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में माना जाता है

 

आपको बता दें कि CPCB के अनुसार 400 से 500 के बीच  AQI को गंभीर माना जाता है, जो बच्चों, बूढ़ों और जिस किसी को भी सांस से संबंधित बीमारी हो उनके लिए यह बेहद खतरनाक है। एनसीआर के कुछ इलाकों में AQI बेहद खराब केटेगरी में मापा गया। वे इलाके हैं-

 

यह भी पढ़ें- चोर को थाने ले जा रही थी पुलिस, रास्ते में कांस्टेबल को मार डाला

 

ओखला फेज-2- AQI 223

पूसा - AQI 277

मुनकाद- AQI 282

बवाना- AQI 312

वजीरपुर- AQI 359

लोनी, गाजियाबाद- AQI 341

सेक्टर 125, नोएडा- AQI 342

सेक्टर 51 गुरुग्राम- AQI 342

आनंद विहार- AQI 426

क्यों बढ़ रहा पॉल्युशन?

CPCB के अनुसार दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण में फिलहाल सबसे बड़ी भूमिका ट्रांसपोर्ट से निकलने वाले धुएं की है। इससे बीते शनिवार को कुल प्रदूषण में 15.6% का योगदान दिया। एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि गाड़ियों से निकलने वाला धुआ, पटाखा और पराली जलाने के साथ मिलकर आने वाले दिनों में AQI को गंभीर जोन में ले आएगा

 

यह भी पढ़ें- 33000 करोड़ बकाया या कुछ और, कर्नाटक सरकार और ठेकेदारों के बीच क्यों ठनी?

 

वायु प्रदूषण की डरावनी स्थिति को देखते हुए नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-1 लागू कर दिया गया हैसुबह से ही सड़कों पर प्राधिकरण की टीम वॉटर स्प्रिंकलर के जरिए पॉल्यूशन कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने आज आसमान साफ रहने और सुबह कोहरे की आशंका जताई हैहालांकि, एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने अगले कुछ दिनों में दिवाली तक प्रदूषण का स्तर 'खराब से बहुत खराब' श्रेणी में बने रहने का अनुमान लगाया हैअधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घर से बाहर कम ही निकलें और इस समय पटाखों का उपयोगकरें

Related Topic:#Delhi News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap