दीपावली से पहले हर बार पूरे देश में वायु-प्रदूषण का स्तर खराब होने लगता है। इस बार भी ठीक दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन का लेवल खराब होने लगा है। राजधानी के साथ-साथ नोएडा का हाल भी बहुत बुरा है। जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच चुका है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में माना जाता है।
आपको बता दें कि CPCB के अनुसार 400 से 500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है, जो बच्चों, बूढ़ों और जिस किसी को भी सांस से संबंधित बीमारी हो उनके लिए यह बेहद खतरनाक है। एनसीआर के कुछ इलाकों में AQI बेहद खराब केटेगरी में मापा गया। वे इलाके हैं-
यह भी पढ़ें- चोर को थाने ले जा रही थी पुलिस, रास्ते में कांस्टेबल को मार डाला
ओखला फेज-2- AQI 223
पूसा - AQI 277
मुनकाद- AQI 282
बवाना- AQI 312
वजीरपुर- AQI 359
लोनी, गाजियाबाद- AQI 341
सेक्टर 125, नोएडा- AQI 342
सेक्टर 51 गुरुग्राम- AQI 342
आनंद विहार- AQI 426
क्यों बढ़ रहा पॉल्युशन?
CPCB के अनुसार दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण में फिलहाल सबसे बड़ी भूमिका ट्रांसपोर्ट से निकलने वाले धुएं की है। इससे बीते शनिवार को कुल प्रदूषण में 15.6% का योगदान दिया। एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि गाड़ियों से निकलने वाला धुआ, पटाखा और पराली जलाने के साथ मिलकर आने वाले दिनों में AQI को गंभीर जोन में ले आएगा।
यह भी पढ़ें- 33000 करोड़ बकाया या कुछ और, कर्नाटक सरकार और ठेकेदारों के बीच क्यों ठनी?
वायु प्रदूषण की डरावनी स्थिति को देखते हुए नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-1 लागू कर दिया गया है। सुबह से ही सड़कों पर प्राधिकरण की टीम वॉटर स्प्रिंकलर के जरिए पॉल्यूशन कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आज आसमान साफ रहने और सुबह कोहरे की आशंका जताई है। हालांकि, एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने अगले कुछ दिनों में दिवाली तक प्रदूषण का स्तर 'खराब से बहुत खराब' श्रेणी में बने रहने का अनुमान लगाया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घर से बाहर कम ही निकलें और इस समय पटाखों का उपयोग न करें।