logo

ट्रेंडिंग:

खराब मौसम का असर, दिल्ली से 15 फ्लाइट हुई डायवर्ट

दिल्ली एनसीआर में खराब मौसम और भारी बारिश की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है।

representational image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की वजह से मंगलवार को सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला और इसकी वजह से फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट पहुंची जिसकी वजह से 15 फ्लाइट्स को दूसरी जगहों के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इन 15 फ्लाइट्स में से आठ को जयपुर के लिए, पांच को लखनऊ के लिए और दो तो चंडीगढ़ के लिए डायवर्ट किया गया।

 

इसको लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है कि फ्लाइट ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है। दिल्ली एयरपोर्ट ने इस बात की जानकारी दी। दिल्ली के इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि ऑन ग्राउंड टीम सभी लोगों के साथ मिलकर इस पर काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

इसके अलावा हिदायत देते हुए एयरपोर्ट ने लिखा कि यात्री एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो सहित वैकल्पिक मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट का प्रयोग कर सकते हैं ताकि देरी होने से बचाव हो सके। साथ ही यात्रियों से यह भी निवेदन किया कि फ्लाइट की अपडेटेड सूचना के लिए एयरलाइन से संपर्क करे।

 

यह भी पढ़ें: केक काटा, सेब की माला पहनी, जेल में कैदी का भव्य बर्थडे सेलिब्रेशन

दिल्ली एनसीआर में बारिश

दरअसल मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी देखी जा रही है। भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है, इसीलिए एयरपोर्ट ने सलाह दी है कि मेट्रो सहित ऐसे ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें जिससे एयरपोर्ट पहुंचने में देरी न हो।

 

मौसम विभाग ने क्या कहा

दोपहर के साढ़े बजे जारी की गई रिपोर्ट में मौम विभाग ने कहा था कि सेट्रल दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, उत्तर दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें: सड़क पर पैदल चलने का नियम बदल जाएगा? राइट-लेफ्ट साइड का मामला क्या है

 

 

मौसम विभाग के मुताबिक यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो रहा है। विक्षोभ के कारण उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान और पाकिस्तान में चक्रवाती परिसंचरण का तंत्र बना हुआ है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap