logo

ट्रेंडिंग:

केक काटा, सेब की माला पहनी, जेल में कैदी का भव्य बर्थडे सेलिब्रेशन

कर्नाटक की जेल में एक कैदी ने अपना बर्थडे धूमधाम से मनाया। साथी कैदियों ने खूब नारेबाजी की। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विभाग ने जांच का आदेश दिया है।

Karnataka Viral Video.

वीडियो से ली गई तस्वीर। (Photo Credit: Social Media)

बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल में एक कैदी के बर्थडे मनाने का कथित मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल है। इसमें कैदी को सेब की माला पहनाई जा रही है। पास खड़े अन्य कैदी सीटी बाजा रहे हैं। जमकर नारेबाजी की जा रही है। अब अधिकारियों ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। पांच अक्तूबर को 'कर्नाटक पोर्टफोलियो' नाम के एक्स अकाउंट पर जेल में बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो साझा किया गया है। उप महानिरीक्षक (जेल) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

माना जा रहा है कि वीडियो दो-तीन महीना पुराना है। वीडियो में आरोपी कैदी को सेब की माला पहना जा रही है। साथी कैदी सीटी और ताली बाजा रहे हैं। बाद में कैदी चाकू से केक काटता है। उसकी पहचान श्रीनिवास उर्फ गुब्बाची सीना के तौर पर हुई है। वह एक कुख्यात कैदी है। माना जा रहा है कि बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो मोबाइल फोन से बनाया गया है। सबसे बड़ा सवाल यह कि मोबाइल फोन जेल में बैन होने के बावजूद कैसे पहुंचा।

 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 11 साल, कितनी बदली ट्रांसजेंडर्स की स्थिति?

कौन है श्रीनिवास उर्फ गुब्बाची सीना?

कुख्यात अपराधी श्रीनिवास उर्फ गुब्बाची सीना अपने प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर वेंकटेश की कथित हत्या के मामले में जेल में बंद है। कर्नाटक पुलिस ने एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार किया था। उसके पैर में गोली लगी थी। वीडियो वायरल होने के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) बी दयानंद ने मामले की जांच का आदेश दिया है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि बर्थडे सेलिब्रेशन कैसे आयोजित किया गया, क्या पुलिसवालों ने भी इसमें मदद पहुंचाई है।

 

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर से हमला, धमाके में कई लोग घायल

पिछले साल भी चर्चा में रही परप्पना अग्रहारा जेल?

कर्नाटक की परप्पना अग्रहारा जेल पिछले साल भी चर्चा में रही है। रेणुकास्वामी हत्याकांड के आरोप में कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा इसी जेल में थे। कुख्यात गैंगस्टर विल्सन गार्डन नागा के साथ दर्शन की तस्वीर वायरल हुई थी। कॉफी मग और सिगरेट के साथ दर्शन की फोटो सामने आने के बाद नौ जेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद अभिनेता दर्शन को बल्लारी केंद्रीय जेल भेज दिया गया था। 

Related Topic:#karnataka

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap