logo

ट्रेंडिंग:

68 करोड़ के चंदन की तस्करी करते पकड़ा गया 'पुष्पा', ED ने किया अरेस्ट

ED की नागपुर यूनिट ने चेन्नई से अब्दुल जाफर को गिरफ्तार किया है, जिस पर लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी करने का आरोप है। वह इस लकड़ी को दुबई में बेचता था।

red sanders smuggling

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

साउथ की एक फिल्म आई थी 'पुष्पा', जिसमें अल्लू अर्जुन ने एक चंदन तस्कर का रोल किया था। अब इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चंदन की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है। ED ने जिस 'पुष्पा' को गिरफ्तार किया है, उसका नाम अब्दुल जाफर है। बताया जा रहा है अब्दुल जाफर विदेशों में लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी में शामिल एक गैंग का मास्टरमाइंड है। 4 साल से ED उसकी तलाश कर रही थी। ED की नागपुर यूनिट ने उनसे चेन्नई से गिरफ्तार किया है।


ED के अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल जाफर ने पिछले कुछ सालों में लाल चंदन की लकड़ी की 13 खेपों को अवैध तरीके से दुबई में तस्करी की थी। ग्रे मार्केट में इसकी कीमत लगभग 68 करोड़ रुपये आंकी गई है। तस्करी के लिए उसने कस्टम अथॉरिटी को गलत जानकारी दी थी। एक मामले में उसने रायपुर की एक कंपनी से स्पंज आयरन निर्यात करने की जानकारी दी लेकिन इसकी जगह लाल चंदन की लकड़ी का निर्यात किया गया था।


लाल चंदन की लड़की का निर्यात नहीं किया जा सकता है। कस्टम एक्ट, 1962 के तहत लाल चंदन की लकड़ी के निर्यात पर प्रतिबंध है। लाल चंदन की लकड़ी को बेशकीमती माना जाता है।

 

यह भी पढ़ें-- ED कैसे बनी ताकतवर एजेंसी? सुप्रीम कोर्ट बार-बार क्यों उठाता है सवाल

ऐसे की जाती थी चंदन की लकड़ी की तस्करी

हिंदुस्तान टाइम्स ने ED के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अब्दुल जाफर की गैंग कंटेनरों में सामान बदलकर चंदन की लकड़ी की तस्करी करता था। 


अधिकारियों ने बताया कि बड़ी-बड़ी कंपनियां जो निर्यात करती थीं, उनके कंटेनरों में अब्दुल जाफर की गैंग लाल चंदन की लकड़ी को छिपा देता था, इससे इसका पता नहीं चल पाता था। बताया जा रहा है कि अब्दुल जाफर एक आदतन अपराधी है। तस्करी के पिछले कई मामलों में भी उसका नाम सामने आया है।

 

 

यह भी पढ़ें-- 'सारी हदें पार कर रहा ED', सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों बोला?

करोड़ों की जमीन और फ्लैट खरीदे

पता चलता है कि तस्करी से होने वाली कमाई से अब्दुल जाफर ने करोड़ों रुपयों की जमीन और फ्लैट खरीदे हैं। चेन्नई में तलाशी के दौरान कई दस्तावेज और सबूत मिले हैं, जिससे पता चलता है कि तस्करी से मिलने वाली रकम से उसने कई करोड़ रुपये की जमीन, फ्लैट, कमर्शियल प्रॉपर्टी और लग्जरी गाड़ियां खरीदी हैं। 

ED की कस्टडी में अब्दुल जाफर

बताया जा रहा है कि अब्दुल जाफर को चेन्नई से पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी एक पुराने मामले में हुई है। इस मामले में ED ने कस्टम एक्ट की धारा 135 के तहत टैक्स चोरी और प्रतिबंधित चीजों के निर्यात के लिए चार्जशीट भी दाखिल की है। अब्दुल जाफर फिलहाल बुधवार तक ED की हिरासत में रहेगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap