logo

ट्रेंडिंग:

ED ने कुर्क की शिखर धवन और सुरेश रैना की 11.14 करोड़ की संपत्ति, वजह क्या है?

ED ने क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। इस मामले में ED ने इन दोनों से कुछ महीने पहले ही पूछताछ की थी।

suresh raina and shikhar dhawan

सुरेश रैना और शिखर धवन, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अवैध सट्टेबाजी से जुड़े मामले में भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई की है। अवैध सट्टेबाजी से जुड़े मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में इन दोनों की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। इसी केस में इन दोनों क्रिकेटर्स के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों, अभिनेताओं और अन्य हस्तियों से भी पूछताछ की गई थी। शिखर धवन और सुरेश रैना के खिलाफ यह पाया गया है कि उन्हें स्थिति की जानकारी थी, इसके बावजूद दोनों ने एक्सबेट और उसके सहयोगियों के प्रचार के लिए विदेशी संस्थाओं से समझौते किए। 

 

सूत्रों ने बताया है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट ‘1एक्सबेट’ के खिलाफ मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत धवन की 4.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और सुरेश रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड को कुर्क करने का अनंतिम आदेश जारी किया गया है। 1Xबेट पर आरोप है कि उसने अपने ग्राहकों को चूना लगाया और टैक्स की चोरी की। भारत में अवैध ऑनलाइन बेटिंग के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में 1Xबेट भी चर्चा में आई और इससे जुड़ी हस्तियों से लगातार पूछताछ भी कई गई।

 

यह भी पढ़ें- विश्वकप विजेता महिला खिलाड़ियों को टाटा का तोहफा, लॉन्च होते ही मिलेगी सिएरा कार

 

 

बड़ी-बड़ी हस्तियों से हुई पूछताछ

 

बता दें कि इस केस में खिलाड़ियों, फिल्मी कलाकारों और अन्य हस्तियों के साथ-साथ कई बड़ी टेक कंपनियों जैसे कि गूगल और मेटा से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की गई है। इसी केस के अलावा परीमैच बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में भी ईडी ने कई राज्यों ने छापेमारी की थी। बता दें कि अब भारत में नया कानून लाकर रियल मनी गेमिंग पर बैन भी लगा दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: 37 साल के हुए विराट कोहली, डेब्यू मैच से ICC टेस्ट तक, कैसा रहा करियर?

 

ED की जांच में पाया गया है कि दोनों पूर्व क्रिकेटर ने स्थिति को जानते हुए एक्सबेट और उसके सहयोगियों के प्रचार के लिए विदेशी संस्थाओं के साथ समझौते किए। ED ने जांच के तहत इन दोनों क्रिकेटर के अलावा युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे अन्य पूर्व क्रिकेटरों, अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती (तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद) और अंकुश हाजरा (बंगाली अभिनेता) से भी पूछताछ की है। कैरेबियाई द्वीप कुराकाओ में रजिस्टर्ड ‘1एक्सबेट’ के बारे में बताया जाता है कि यह सट्टेबाजी उद्योग में 18 वर्षों के अनुभव के साथ विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाज बताया गया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap