logo

ट्रेंडिंग:

गुरुग्राम में चला बुलडोजर, भारी पुलिसबल तैनात; तनाव का माहौल

गुरुग्राम में 250 अवैध झुग्गियों के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है। लोगों के भारी विरोध प्रदर्शन के बीच प्रशासन की कार्रवाई से तनाव का माहौल है।

Gurugram News.

गुरुग्राम में बुलडोजर एक्शन। (AI generated image)

गुरुग्राम में सरकारी जमीन पर बनी अवैध झुग्गियों को हटाने प्रशासनिक अमला पहुंचा। अधिकारियों को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने धरने पर बैठे लोगों का समर्थन किया। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 12 में स्थित यह जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) की है। इसमें कई राज्यों के लोगों ने झुग्गी बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है। बुधवार सुबह जिला प्रशासन ने भारी पुलिसबल के साथ इन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की।

 

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के नोडल अधिकारी और जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) आरएस बाठ ने बताया कि उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। यह कार्रवाई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कर रहा है। एक से डेढ़ एकड़ भूमि पर 250 अवैध झुग्गियां बनी हैं। 86 झुग्गियां वैध हैं। उनके मालिकों को अदालत के आदेशानुसार पुनर्वास दिया जाएगा। बाकी झुग्गियों को गिरा दिया जाएगा।

 


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: धामी सरकार मदरसों पर क्या कानून लेकर आई है?

 

आरएस बाठ ने आगे कहा कि हम अवैध अतिक्रमणकारियों के साथ नहीं हैं। हम वैध जमीन मालिकों के साथ हैं। पुलिस अपने लोगों पर बल इस्तेमाल नहीं करती है। अगर लोग विरोध प्रदर्शन शुरू करते हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे या भीड़ को उकसाने की कोशिश करेंगे तो हम ऐसा नहीं होने देंगे। 

 


यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में आधे पैसे में हो जाएगी पढ़ाई, जानिए कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप

 

आरएस बाठ का दावा है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने कानून के अनुसार सभी प्रक्रियाओं का पालन किया है। सभी लोगों को नोटिस दिया गया है। एक बैठक बुलाई गई थी। उसके बाद ही यह कार्रवाई की जा रही है। इस बीच, स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया। जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर दी। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस लोगों को जबरन घरों से निकाल रही है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर जमा है।

 

Related Topic:#haryana news#Haryana

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap