दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों भारत में घूम रहे हैं। कोलकाता और हैदराबाद के बाद मेसी आज दिल्ली आ रहे हैं। कोलकाता में हुए हंगामे और बवाल को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाती है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में कोटला स्टेडियम) में मेसी का इवेंट है ऐसे में कई दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अडवाइजरी पहले ही जारी कर दी है। व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए कई सड़कों पर डाइवर्जन लागू किया गया है और कुछ सड़कों पर आने भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। अगर आप भी आज दोपहर के समय घर से निकलने वाले हैं और अरुण जेटली स्टेडियम की ओर जाने का प्लान है तो आज का ट्रैफिक प्लान जानना जरूरी है।
दिल्ली पुलिस की अडवाइजरी में अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास की जगहों पर मुख्य ध्यान दिया गया है। रविवार को जारी अडवाइजरी में कहा गया है कि बदादुरशाह जफर मार्ग और JLN मार्ग पर डायवर्जन लागू रहेगा। दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग पर और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड पर भारी वाहनों की एंट्री भी बैन रहेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि आज वे JLN मार्ग, आसफ अली रोड और बहादुरशाह जफर मार्ग पर जाने से बचें।
यह भी पढ़ें- धार्मिक पर्यटन के लिए मशहूर मथुरा, 'जामताड़ा' की तरह बदनाम क्यों हुआ?
पार्किंग पर रोक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने की सलाह
मेसी का इवेंट सोमवार दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच होना है। इस इवेंट में मिनर्वा एकेडमी की टीम को सम्मानित करेंगे क्योंकि इस टीम ने 3 ट्रॉफी जीती हैं। कार्यक्रम सफल हो और अप्रिय घटना न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने टिकट खरीदने वाले फैन्स के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट भी तय किए हैं। साथ ही, अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास पार्किंग करने पर रोक लगा दी गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मेट्रो या बस के जरिए स्टेडियम तक पहुंचें ताकि सड़क पर जाम न लगे।
बताते चलें कि मेसी दिल्ली में पहले 50 मिनट का एक मीट एंड ग्रीट सेशन करेंगे। इसमें वह तमाम हस्तियों और अपने फैन्स से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह प्रधानमंत्री आवास जाकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। वह अर्जेंटीना के राजदूत और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत के अलावा आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें: आंध्र में साइबर क्राइम में सजा देने की दर कम, किस राज्य में सबसे ज्यादा हुई जेल?
अरुण जेटली स्टेडियम में उनके शानदार स्वागत की तैयारी की गई है। जहां कुछ भारतीय क्रिकेटर भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं।