एअर इंडिया ड्रीमलाइनर की अमृतसर-बर्मिंघम फ्लाइट के संचालक दल ने बताया कि शनिवार को एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान बोइंग 787 का ‘रैम एयर टर्बाइन’ (RAT) अप्रत्याशित रूप से सक्रिय हो गया, हालांकि विमान सुरक्षित रूप से नीचे उतर गया। विमानन कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी।
आरएटी दोनों इंजन के काम करना बंद करने या पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक या हाइड्रोलिक विफलता की स्थिति में अपने आप सक्रिय हो जाता है। यह आपातकालीन ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए हवा की गति का इस्तेमाल करता है। एअर इंडिया ने कहा कि उसने अपनी बर्मिंघम-दिल्ली उड़ान रद्द कर दी है क्योंकि विमान को निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के डलास में एक और भारतीय की बेरहमी से गोली मारकर हत्या
एअर इंडिया ने क्या कहा?
एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, 'चार अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही उड़ान संख्या एआई117 के संचालक दल को विमान के उतरने के दौरान रैम एयर टर्बाइन के सक्रिय होने का पता चला। सभी इलेक्टॉनिक और हाइड्रोलिक पैरामीटर सामान्य पाए गए और विमान बर्मिंघम में सुरक्षित रूप से उतरा।'
विमान में कितने लोग? जानकारी नहीं
हालांकि, कंपनी ने विमान में सवार लोगों की संख्या सहित विशिष्ट जानकारी नहीं दी। एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि है कि इसी साल जून में एअर इंडिया बोइंग 787 विमान दुर्घटना के कई संभावित कारणों में इंजन या हाइड्रोलिक/इलेक्ट्रिकल विफलता या सॉफ्टवेयर की खराबी को भी शामिल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 'बाल खींचा, मारपीट की,' ग्रेटा थनबर्ग के साथियों का इजरायल पर आरोप
एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान 12 जून को लंदन गैटविक के लिए एआई 171 संख्या वाली उड़ान संचालित कर रहा था। अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान एक मेडिकल कॉलेज की छत पर जाकर टकरा गया था, जिससे विमान में सवार 241 लोगों-चालक दल सहित 260 लोग मारे गए थे। वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) इस दुर्घटना की जांच कर रहा है।