नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर रविवार को हुए प्रदर्शन के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बांग्लादेशी मीडिया की ओर से फैलाई गई खबरें भ्रामक हैं, उनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। भारत ने बांग्लादेशी मीडिया की खबरों को एक सिरे से खारिज किया है। बांग्लादेशी दूतावास के बाहर 20 से 25 युवाओं ने नारेबाजी की थी उन्होंने लेकिन उन्होंने कोई तोड़फोड़ नहीं की थी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, '20 दिसंबर को करीब 20-25 युवा हाई कमीशन के सामने इकट्ठा हुए थे। वे बांग्लादेश के मयमनसिंह में दीपू चंद्र दास की हत्या के खिलाफ नारे लगा रहे थे और वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे।'
भारत में नहीं हुआ दूतावास पर हमला, खबरें झूठी हैं
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि किसी ने भी हाई कमीशन की बाड़ तोड़ने या सुरक्षा भंग करने की कोशिश नहीं की। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने कुछ मिनटों में ही प्रदर्शनकारियों को लौटा दिया था। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस घटना का वीडियो भी है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में क्यों फूंके गए सिर्फ 2 अखबारों के दफ्तर, भारत का एंगल क्या है?
भारत, वियाना संधि का पालन करता है। भारत में स्थित सभी दूतावासों की सुरक्षा के लिए देश प्रतिबद्ध है। भारत ने साफ किया है कि बांग्लादेशी प्रतिष्ठान पर किसी भी तरह का सुरक्षा खतरा नहीं पैदा हुआ है। दूसरी तरफ बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यक हितों पर सवाल उठ रहे हैं।
क्यों हो रहा है बांग्लादेश में हंगामा?
बांग्लादेश के चटगांव में स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र में वीजा सेवाएं अगला नोटिस जारी किए जाने तक निलंबित कर दी गई हैं। उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में स्थितियां तनावपूर्ण है। नकाबपोश बंदूकधारियों ने 12 दिसंबर को मध्य ढाका के विजयनगर क्षेत्र में इंकलाब मंच के प्रवक्ता हादी के सिर में उस समय गोली मार दी थी, जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे। सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: ढाका से चटगांव तक हिंसा, बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद क्या हो रहा?
उस्मान हादी की मौत के बाद कैसे हैं बांग्लादेश में हालात?
बांग्लादेश के सिलहट में प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद तनाव चरम पर है। भारतीय हाई कमीशन और वीजा केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिलहट मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एडिशनल कमिश्नर सैफुल इस्लाम ने कहा कि सुरक्षा के कड़े उपाय इसलिए किए गए हैं, जिससे कोई तीसरा पक्ष स्थिति का फायदा न उठा सके।
कैसे हुई उस्मान हादी की मौत?
इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी की गुरुवार को मौत हो गई थी। 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों में हादी उतर रहे थे। अतंरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि वह सरकार