logo

ट्रेंडिंग:

दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला शहर बना मुंबई, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नवी मुंबई के उद्घाटन के साथ ही मुंबई ऐसा शहर बन जाएगा जहां दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे। इस कामयाबी तक पहुंचने वाला मुंबई भारत का पहला शहर होगा।

Navi Mumbai International Airport

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, Photo Credit- Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 8 अक्टूबर को मुंबई में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दोपहर 3.30 बजे उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही मुंबई, लंदन, न्यूयॉर्क और टोक्यो जैसे दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगा जहां दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। यह एयरपोर्ट 19,650 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस एयरपोर्ट से यात्रियों की उड़ान पूरी तरह से दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है। 18 फरवरी 2018 को पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी। 

 

यह एयरपोर्ट अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (AAHL) और सिडको (महाराष्ट्र नगर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड) के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाया गया है। यहां हर साल करीब 2 करोड़ यात्रियों की आवाजाही की उम्मीद की जा रही है। इसके शुरू होने से मुंबई, पुणे और कोंकण में व्यापार और टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है। 

 

यह भी पढ़ें- अब कंफर्म टिकट में भी बदल सकेंगे ट्रैवल डेट? आने वाला है नया फीचर

 

नवी मुंबई एयरपोर्ट की क्षमता

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारत का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जो पूरी तरह से डिजिटल होगा। इसमें गाड़ी पार्किंग के लिए पहले से ही स्लॉट बुक किया जा सकेगा। इसमें ऑनलाइन सामान छोड़ने और कई अन्य तरह की डिजिटल सेवाएं मिलेगी जैसे एआई फैसिलिटी जिससे लोगों को आसानी होगी। 

 

1,160 हेक्टेयर में फैला यह एयरपोर्ट, अभी एक ही रनवे के साथ बनकर तैयार हुआ हैं। आगे इस पर 4 टर्मिनल और दो रनवे बनाए जाने हैं जिनके जरिए सालाना करीब 15.5 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता तैयार की जाएगी। यह केवल यात्री ही नहीं बल्कि हर साल 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो भी संभालेगा जो इसे एशिया का एक मजबूत ट्रेड सेंटर बनाएगा। यह देश का पहला सेंटर होगा जो एक्सप्रेसवे, मेट्रो, रेल नेटवर्क और समुद्री सेवाओं सहित कई ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ा होगा।


यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

रोजगार बढ़ाने में मदद

इस एयरपोर्ट से लॉजिस्टिक्स, आईटी और रियल एस्टेट जैसे कई और सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे कम से कम 2 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। अभी फिलहाल इंडिगो, एयर इंडिया और अकासा समेत कई एयरलाइनों ने पहले ही यहां परिचालन के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है। 

'टेंशन फ्री एयरपोर्ट'

AAHL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अरुण बंसल ने इस एयरपोर्ट में मिल रही सुविधाओं के कारण इसे 'टेंशन फ्री एयरपोर्ट' का तमगा दिया। उन्होंने कहा, 'हम अहमदाबाद में एआई-सक्षम बैगेज ट्रैकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां आपको मोबाइल पर मैसेज मिलेगा कि आपका सामान कहां पर है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap