दिल्ली और उसके आसपास के शहरों के आसमान में दिखी रहस्यमयी लाइट की हर तरफ चर्चा है। कोई उल्कपिडों की बारिश कह रहा है तो कोई इसे अंतरिक्ष मलबा बताने में लगा है। अभी तक प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान भी नहीं जारी किया है। मगर इंटरनेट पर इसको लेकर कौतूहल का माहौल है। शनिवार की रात लगभग डेढ़ बजे दिल्ली एनसीआर के आसमान में एक तीव्र जलती लाइट देखी गई। पूरा आसमान इसकी रोशनी से जगमग हो उठा। जिसकी भी इस पर नजर पड़ी, उसने तुरंत अपने मोबाइल में इसे कैद कर लिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के अलावा जयपुर के लोगों ने भी यह रहस्यमयी रोशनी देखी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आसमान में तेज रोशनी एक सीधी रेखा में बढ़ती जा रही है। एक यूजर ने दावा किया कि हरियाणा हिसार में भी यह लाइट देखी गई है। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि जयपुर में दुर्लभ ब्रह्मांडीय दृश्य! जयपुर के जोतवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से हम अद्भुत ची सिग्निड्स उल्का वर्षा के साक्षी बनेंगे।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान बॉर्डर बना पाकिस्तानी आतंकियों का नया ठिकाना, भारत बना वजह
ग्रोक भी हुआ कंफ्यूज
एक्स के एआई ग्रोक ने भी रहस्यमयी लाइट से जुड़ा कोई सटीक उत्तर नहीं दिया। वह कंफ्यूजन की स्थिति में रहा। वीडियो विश्लेषण के आधार पर ग्रोक ने अपने अनुमान में बताया कि संभवत: एक चीनी CZ-3B रॉकेट के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करने से पैदा हुआ अंतरिक्ष मलबा है। एक अन्य जवाब में ग्रोक ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के ऊपर दिखी चमकीली लाइट संभवतः एक छोटा उल्कापिंड है। पर्सिड्स जैसी कोई बड़ी बारिश नहीं है।
यह भी पढ़ें: 'फोन बंद करो और सो जाओ,' भारत-पाक मैच से पहले बोले सूर्या
रहस्यमयी रोशनी से जुड़ी घटना के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पोस्ट की। अधिकांश ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 1:20 बजे चमकीली रोशनी दिखाई पड़ी। हिसार, गुरग्राम, नोएडा, दिल्ली और जयपुर से लोगों ने वीडियो शेयर किए। एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि आज रात दिल्ली में उल्कापिंडों की बारिश या गिरता हुआ अंतरिक्ष मलबा देखा गया है।
एक अन्य ने लिखा कि नई दिल्ली में शुक्रवार की रात एक शानदार खगोलीय घटना हुई। आसमान में चमकीले मलबे ने रोशनी फैला दी। इससे वहां के लोग आश्चर्यचकित हो गए और ऑनलाइन उत्साह की लहर दौड़ गई। रेडिट पर एक यूजर ने दावा किया कि यह घटना उल्कापिंडों की बारिश नहीं है। यह शायद अंतरिक्ष का मलबा है।