logo

ट्रेंडिंग:

PM मोदी ने ट्रंप को किया फोन, दोनों नेताओं की क्या बात हुई?

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की।

Modi Trump talk

नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की है। ट्रंप से बात करने के बाद पीएम मोदी ने इसे गर्मजोशी से भरा और दिलचस्प बताया। दोनों शीर्ष नेताओं में इस दौरान आपसी हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

 

अधिकारियों ने बताया कि नेताओं ने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान कियाउन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने साझा चुनौतियों का समाधान करने और साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई

 

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में बढ़ाई SIR की टाइमलाइन, आयोग का बड़ा फैसला

पीएम मोदी ने क्या कहा?

बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक्स पर कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी और दिलचस्प बातचीत हुई। हमने अपने द्विपक्षीय रिश्तों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और खुशहाली के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।'

 

 

 

अक्टूबर में भी हुई थी बात

इससे पहले मोदी और ट्रंप ने इसी साल अक्टूबर में फोन पर बातचीत की थीउस समय पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को गाजा में शांति स्थापित करवाने की सफलता के लिए बधाई दी थीबता दें कि इसी महीने 4-5 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर आए थेप्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कई समझौतों पर बात पक्की की

 

यह भी पढ़ें: भारत में एच-1बी वीजा धारकों में क्यों मची अफरा-तफरी, ट्रंप ने ऐसा क्या किया?

 

पुतिन की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हुई और 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा थीइस दौरान आर्थिक और व्यापार सहयोग, रक्षा और प्रौद्योगिकी, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, समुद्री सहयोग, स्वास्थ्य, उर्वरक, शिक्षा और मीडिया के क्षेत्र में अहम समझौते हुए

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap