logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप को सीतारमण का संदेश, टैरिफ कैसे बन रहा व्यापार के खिलाफ हथियार?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक कार्यक्रम में बुधवार को कहा कि टैरिफ और अन्य दूसरे तरीकों को वैश्विक व्यापार के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है।

Nirmala Sitharaman

निर्मला सीतारमण। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि टैरिफ और अन्य दूसरे तरीकों के जरिये वैश्विक व्यापार 'हथियार बनता जा रहा है', उन्होंने चेतावनी दी कि बदलते ग्लोबल माहौल में भारत को सावधानी से आगे बढ़ना होगाउन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की समग्र मजबूती देश को अतिरिक्त फायदा देगी

 

सीतारमण ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अब यह बिल्कुल स्पष्ट है कि व्यापार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष नहीं हैवित्त मंत्री ने कहा, 'शुल्क और अन्य कई उपायों के जरिए व्यापार को हथियार बनाया जा रहा हैभारत को इसलिए सावधानीपूर्वक बातचीत करनी होगी और केवल टैरिफ से निपटना काफी नहीं होगा... बल्कि मुझे लगता है कि हमारी समग्र आर्थिक मजबूती ही हमें वह अतिरिक्त लाभ प्रदान करेगी'

 

यह भी पढ़ें: क्या गायब हो गए नेहरू के दस्तावेज? सरकार ने सोनिया गांधी का नाम लेकर दिया जवाब

भारत को उपदेश...

उन्होंने कहा, 'भारत को यह कहकर उपदेश दिया जा सकता है कि आप (भारत) बहुत अंतर्मुखी हैं, आप टैरिफ के बादशाह हैं इत्यादिहालांकि शुल्क का दुरुपयोग हथियार के रूप में किया गया है' उन्होंने ने कहा कि भारत का इरादा कभी भी शुल्क का इस्तेमाल हथियार के रूप में करने का नहीं रहा

 

सीतारमण ने कहा कि भारत ने केवल अपने घरेलू उद्योगों की रक्षा की है ताकि वे ऐसे हालात से बच सकें जहां कोई 'शिकारी' (देश/कंपनी) अपने सस्ते या अत्यधिक सामान को बाजार में लाकर उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है

 

यह भी पढ़ें: 2 साल में 24% बढ़े बिना बच्चों वाले स्कूल, बंगाल और तेलंगाना सबसे फिसड्डी

वित्त मंत्री का ट्रंप को संदेश

वित्त मंत्री ने कहा कि आज व्यापार का हथियार के रूप में इस्तेमाल बिना किसी आलोचना के हो रहा है और कुछ देश कहते हैं किैरिफ अच्छे नहीं हैं और किसी को भी यह कदम नहीं उठाना चाहिए लेकिन 'अचानक नए लोग सामने आकर कहते हैं कि हम टैरिफ बाधाएं खड़ी करेंगे और इस पर कोई सवाल नहीं उठाया जाताइसलिए ऐसा लगता है कि यही नया सामान्य चलन बन गया है'

 

वित्त मंत्री सीतारम का यह बयान ऐसे समय में महत्वपूर्ण हैं क्योंकि अमेरिका द्वारा लगाए गए उच्च टैरिफ के कारण वैश्विक व्यापार में कई बड़े बदलाव आए हैंभारत भी इससे प्रभावित हुआ हैवहीं, मैक्सिको ने भी हाल ही में उन देशों पर उच्च टैरिफ लगाने की घोषणा की है जिनके साथ उसके मुक्त व्यापार समझौते नहीं हैं

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap