जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। इस आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत सरकार ने बीते बुधवार पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर दोनों देशों के बीच तनाव का असर दिखाई दे रहा है। भारत सरकार के कानूनी आदेश के बाद ट्विटर ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक खाते @GovtofPakistan को भारत में बंद कर दिया है।
अब भारतीय यूजर्स इस अकाउंट को नहीं देख सकते। ट्विटर के अनुसार, यह कार्रवाई एक वैध कानूनी मांग के तहत की गई है। यह पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान के सोशल मीडिया को अकाउंट को बंद कर दिया, इससे पहले भी जुलाई 2022 में इस अकाउंट भारत में बंद किया गया था लेकिन बाद में यह फिर से शुरू हो गया था।
यह भी पढ़ें: 'मुझे पहलगाम हमले के बारे में पहले से पता था', दारू पीकर कर दिया फोन
पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर बैरिकेड्स हटाए गए
पाकिस्तान पर लगाए गए कई प्रतिबंधों के बाद दिल्ली में भी इसका असर दिखाई दिया, जब पुलिस ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेड्स को हटा दिया है। यह कदम भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी और राजनयिक संबंधों में आई गिरावट के बाद लिया गया है।
भारत की कड़ी प्रतिक्रिया
हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जिसमें-
सिंधु जल संधि निलंबित: भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। यह संधि दोनों देशों के बीच जल बंटवारे को लेकर महत्वपूर्ण मानी जाती थी ।
यह भी पढ़ें: चश्मदीद ने सुनाई कहानी, कैसे ‘कलमा’ की जानकारी ने बचा ली जान
वाघा-अटारी सीमा बंद: भारत ने वाघा-अटारी सीमा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच आवागमन प्रभावित हुआ है ।
राजनयिक संबंधों में कटौती: भारत ने इस्लामाबाद में अपने राजनयिक स्टाफ को कम कर दिया है और पाकिस्तान के रक्षा सलाहकारों को देश छोड़ने का आदेश दिया है।