खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा, PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। पीएम ने कहा कि कोई भी आतंकी घटना हुई तो भारत अपने हिसाब से मुंहतोड़ जवाब देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। Photo Credit: PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और शौर्य को सलाम किया तो वहीं पाकिस्तान को सीधे शब्दों में कड़ी चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया तो भारत अपने हिसाब से मुंहतोड़ जवाब देगा। कोई परमाणु ब्लैकमेल को सहा नहीं जाएगा। पीएम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के सैन्य और आतंकी ठिकानों पर भारत ने अपने हमलों को सिर्फ स्थगित किया है। पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा। पाकिस्तान से अगर बात होगी तो सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर होगी। आइए पढ़ते हैं पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें...
पिटने के बाद पाक ने लगाई थी गुहार: भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था। बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के ढांचे को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। जब पाकिस्तान ने गुहार लगाई कि आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं किया जाएगा। इसके बाद ही भारत ने सीजफायर पर विचार किया था।
यह भी पढ़ें: PAK आर्मी ने आतंकियों का साथ दिया, नुकसान के जिम्मेदार वही हैं- DGMO
एकता ही सबसे बड़ी ताकत: यह युद्ध का युग नहीं है। मगर यह आतंकवाद का भी युग नहीं है। हमने हर बार युद्ध के मैदान में पाकिस्तान को हराया है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने एक नया आयाम जोड़ा है। ऑपरेशन के दौरान हमारे 'मेड इन इंडिया' हथियारों की प्रामाणिकता साबित हुई। हम सभी को सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहना चाहिए। हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
एक झटके में आतंक के आका खत्म: पिछले ढाई दशक से पाकिस्तान में आतंकवादियों के कई आका खुलेआम घूम रहे थे और भारत के खिलाफ साजिश रच रहे थे। भारत ने उन्हें एक झटके में खत्म कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया। हताशा में घिर गया। बौखला गया। इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया। आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरु कर दिया।
बहावलपुर ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी: बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबर टेररिज्म की यूनिवर्सिटी रही हैं। दुनिया में कहीं पर भी, जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं, चाहे 9/11 हो, चाहे लंदन ट्यूब धमाके हो या भारत में दशकों से जो बड़े-बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उन सबके तार आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते हैं।
आतंकी जानते हैं सिंदूर मिटाने का अंजाम: हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दी थी। आज हर आतंकी और आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का अंजाम क्या होता है। सेनाओं ने आतंकी ठिकानों, ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। पाकिस्तान में जब भारत की मिसाइलों और ड्रोन ने हमला बोला तो आतंक की सिर्फ इमारतें ही नहीं बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया।
सीने पर वार किया: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अभी हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर सिर्फ अपनी कार्रवाई को स्थगित किया है। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार करने की थी। मगर भारत ने सीने पर वार कर दिया।
परमाणु ब्लैकमेल अब नहीं: पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत पर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से और अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह पर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंकी जड़े निकलती हैं।
यह भी पढ़ें: 'आतंकी पकड़े नहीं गए तो ऑपरेशन सिंदूर सफल कैसे?' कांग्रेस ने उठाए सवाल
पानी और खून एक-साथ नहीं बहेगा: पीएम मोदी ने कहा कि बिल्कुल स्पष्ट है कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकती। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बहेगा। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर ही होगी।
दुनिया ने देखा घिनौना सच: पीएम मोदी ने अपनी चेतावनी में कहा कि हम आतंक सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच भी देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तान सेना के अधिकारी उमड़ पड़े। यह राज्य प्रायोजित आतंक का बहुत बड़ा सबूत है। हम भारत और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार कदम उठाते रहेंगे।
भारत ने नई लकीर खींच दी: पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। भारत ने आतंक के मुख्यालय को उजाड़ दिया। भारत के हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है। सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना और न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap