logo

ट्रेंडिंग:

डरावना कोहरा, जीरो विजिबलटी, कब तक रहेगी ऐसी ठंड? मौसम विभाग ने बताया

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच रविवार सुबह दिल्ली-NCR में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

Fog in Delhi

दिल्ली में कोहरा, Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड का असर लगातार बना हुआ हैरविवार (18 जनवरी) की सुबह दिल्ली-NCR में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गईमौसम विभाग ने पहले ही कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया थाकोहरे के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ाइससे पहले शनिवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्के से लेकर घने कोहरे की स्थिति बनी रहीकोहरे की वजह से फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईंमौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं

 

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 22 और 23 जनवरी को बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती हैविभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगीहालांकि, पिछले तीन महीनों से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश नहीं हुई है

 

यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर हुई जहरीली, 400 के पार हुआ AQI, GRAP-4 लागू 

 

दिल्ली- NCR का हाल

रविवार की सुबह घने कोहरे के साथ शुरू हुईमौसम विभाग ने पहले ही कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया थाIGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 350 से 500 मीटर के बीच रही, जबकि सफदरजंग में सबसे कम 200 मीटर दर्ज की गई

 

16 जनवरी को प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ी थी लेकिन इसके उलट शनिवार यानी 17 जनवरी को शीतलहर का असर नहीं दिखाइस दिन न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गयादिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली

 

स्काईमेट के अनुसार 18 से 20 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होगा और आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई हैवहीं 23 से 26 जनवरी के दौरान एक बार फिर शीतलहर चलने की आशंका है, जिससे तापमान में गिरावटसकती है

 

यह भी पढ़ें- इंडिगो पर DGCA ने लगाया 22 करोड़ रुपये का जुर्माना, टॉप मैनेजमेंट को चेतावनी

हिमाचल में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 19 जनवरी की रात से मौसम में बदलाव शुरू होने की संभावना हैमौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 जनवरी को राज्य के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है

 

पिछले 24 घंटों के दौरान ताबो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान -2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाविभाग ने बताया कि लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैंवहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना हैइसके अलावा, 23 जनवरी से बारिश और बर्फबारी का प्रभाव क्षेत्र और अधिक बढ़ सकता है

लखनऊ का मौसम, Photo Credit- PTI

IMD के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले एक सप्ताह तक सुबह और रात के समय घना कोहरा बना रहेगा। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक दर्ज की गई है।

 

18 से 23 जनवरी के बीच उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है, हालांकि शीतलहर का असर अभी जारी रहेगा। सुबह के समय हल्का से घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके अलावा 19 से 21 जनवरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इसके चलते 22 और 23 जनवरी को ठंड का असर कुछ हद तक कमजोर पड़ सकता है।

Related Topic:#Weather Today

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap