स्काईमेटकेअनुसार 18 से 20 जनवरीकेबीचन्यूनतमतापमानमेंधीरे-धीरेइजाफाहोगाऔरआनेवालेदिनोंमेंहल्कीबारिशकीसंभावनाबनीहुईहै। वहीं 23 से 26 जनवरीकेदौरानएकबारफिरशीतलहरचलनेकीआशंकाहै, जिससेतापमानमेंगिरावट आ सकतीहै।
IMD के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले एक सप्ताह तक सुबह और रात के समय घना कोहरा बना रहेगा। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक दर्ज की गई है।
18 से 23 जनवरी के बीच उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है, हालांकि शीतलहर का असर अभी जारी रहेगा। सुबह के समय हल्का से घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके अलावा 19 से 21 जनवरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इसके चलते 22 और 23 जनवरी को ठंड का असर कुछ हद तक कमजोर पड़ सकता है।