इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए राज रघुवंशी की हत्या के केस में मेघालय पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (SIT) जांच कर रही थी। अब एसआईटी की जांच पुरी हो गई है और राजा रघुवंसी मर्डर केस में पुलिस ने 790 पन्नों की चार्जशीट शिलांग कोर्ट में जमा करवा दी है। पुलिस ने चार्जशीट में राजा की पत्नी सोनम और उसके बॉयफ्रेंड समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इस केस में राजा की पत्नी सोनम, राज, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
पुलिस के अनुसार, 23 मई को हनीमून के दौरान सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। सोनम और राज पहले से प्रेम संबंध में थे। राज कुशवाहा उनके परिवार के फर्नीचर बिजनेस में अकाउंटेंट था जबकि सोनम कारोबार संभालती थी। शादी के बावजूद सोनम का रिश्ता राज से जारी रहा और इसी के चलते उसने अपने पति की हत्या का प्लान बनाया। इस साजिश में मुख्य आरोपी सोनम और राज ही हैं। उन दोनों ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह की मदद ली थी।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का नाम लेकर मोहन यादव ने किसे कंश और रावण कह दिया?
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में सोनम और राज समेत सभी पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिताओं की धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) हत्या, सबूत मिटाने ( 238 a ) और आपराधिक साजिश के लिए धारा 61(2) के तहत आरोप लगाए गए हैं। ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सियेम ने बताया कि इस मामले में तीन और आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी, जैसे ही फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल जाती है।
क्या है पूरा मामला?
20 मई को राजा रघुवंशी अपनी नई नवेली पत्नी के साथ हनीमून पर मेघालय गए थे। परिवार वालों के अनुसार, मेघालय जाने का प्लान सोनम ने ही बनाया था। दोनों की शादी 11 मई को ही हुई थी। 23 मई को यह मामला एक लापता केस के रूप में सामने आया। इसके बाद इस मामले का खुलासा एक लापता केस के रूप में हुआ था। इसके बाद 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश मिली लेकिन सोनम रघुवंशी का कहीं पता नहीं चला। 8 जून को अचानक सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक चाय की दुकान पर मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उसे पति की हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया था। बाद में पूछताछ में उसने पति की हत्या की बात कबूल कर ली थी।
यह भी पढ़ें: बैकफुट पर आ गए अजित पवार, महिला IPS को डांटने पर दी लंबी-चौड़ी सफाई
कई दिनों तक सुर्खियों में रहा था मामला
यह मामला कई दिनों तक देशभर में सुर्खियों में रहा था। मेघालय पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। मामले की जांच में खुलासा हुआ था कि सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा ने इस हत्या में उसकी मदद की थी। इसके बाद राज के परिवार वालों ने सोनम पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह को भी आरोपी बनाया था।