गोल्ड तस्करी में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव से कथित मारपीट का मामला सामने आया है। रन्या राव की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनकी आंखों के नीचे सूजन और चेहरे पर चोट दिख रही है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने भी उनके चेहरे पर चोट के निशान होने की बात कही है।
रन्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट से DRI को गिरफ्तार किया था। रन्या के पास 14.2 किलो गोल्ड बरामद किया गया था। रन्या अभी DRI की हिरासत में ही हैं।
यह भी पढ़ें-- 1 साल में 30 बार दुबई की ट्रिप, लाखों की कमाई, ऐसे पकड़ी गई रान्या राव
क्या रन्या के साथ मारपीट हुई?
अब DRI ने बताया है कि रन्या के चेहरे पर चोटों के निशान पाए गए हैं। इसके बाद अदालत ने जेल अधिकारियों को उन्हें जरूरी मेडिकल सहायता देने का आदेश दिया है।
हालांकि, रन्या के वकील ने मारपीट का आरोप लगाया है। वकील ने दावा करते हुए अदालत से अपील की कि हिरासत के दौरान आगे की जांच उनकी मौजूदगी में की जाए। अदालत ने उनकी इस अपील को खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें: फिल्मों से सोने की तस्करी तक कैसे पहुंचीं अभिनेत्री रान्या राव?
महिला आयोग ने क्या कहा?
रन्या राव की तस्वीरें सामने आने के बाद कर्नाटक महिला आयोग ने भी बयान जारी किया है। महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने कथित हमले की निंदा करते हुए कहा कि जब तक उन्हें शिकायत नहीं मिल जाती, तब तक आगे की कार्रवाई नहीं कर सकते।
नागलक्ष्मी ने कहा, 'अगर रन्या लिखित शिकायत कर जांच करने की मांग करती हैं तो हम संबंधित अधिकारियों को उनकी मदद करने और जांच रिपोर्ट देने को कहेंगे। हालांकि, अभी तक उन्होंने कोई शिकायत नहीं की है, इसलिए इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। उनपर जिसने भी हमला किया है, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था।'
यह भी पढ़ें; रान्या राव: पिता IPS, बेटी हिरोइन लेकिन गोल्ड स्मगलिंग में गिरफ्तार
रन्या ने कबूल किया जुर्म!
रन्या राव कर्नाटक के डीजीपी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उन्होंने पूछताछ में बताया है कि वे रियल एस्टेट कारोबारी केएस हेगदेश की बेटी हैं। रन्या अपने पति जतिन हुक्केरी के साथ बेंगलुरु में रहती हैं।
DRI ने रन्या को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। उनके पास से 14.2 किलो गोल्ड मिला था, जिसे वे दुबई से लेकर आ रही थीं। DRI के मुताबिक, पिछले 6 महीने में रन्या 27 बार दुबई गई थीं। एजेंसी का मानना है कि एक गिरोह है, जो एयरपोर्ट पर वीआईपी लोगों को दिए जाने वाले प्रोटोकॉल का दुरुपयोग कर गोल्ड की तस्करी करता है। रन्या इस गिरोह का हिस्सा हैं।
DRI ने एयरपोर्ट से जो सोना रन्या के पास से बरामद किया था, उसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा उनके घर से 2.06 करोड़ की गोल्ड ज्वैलरी और 2.67 करोड़ रुपये भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि पूछताछ में रन्या ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।