logo

ट्रेंडिंग:

सौमित्र श्रीवास्तव ने इंडियन ऑयल में निदेशक का पद संभाला

सौमित्र श्रीवास्तव के पास कॉर्पोरेट मार्केटिंग में 3 दशक का अनुभव है। अब उन्हें नई जिम्मेदारी मिली है।

Saumitra P Srivastav

सौमित्र पी श्रीवास्तव। (Photo Credit: Indian Oil)

सौमित्र पी श्रीवास्तव ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में निदेशक (मार्केटिंग) के रूप में नया दायित्व संभाला है। उनके पास कंपनी में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने IIT रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और मुंबई के एसपी जैन इंस्टीट्यूट से एग्जीक्यूटिव एमबीए की पढ़ाई की है। 

सौमित्र पी श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत एलपीजी व्यवसाय से की थी। उन्होंने फिर सेल्स, कॉमर्स और पॉलिसी सेक्टर में काम किया। उनके पास प्रबंधन में दशकों का अनुभव है। वह नॉन-फ्यूल सर्विस स्टोर्स और ध्रुव रिटेल चेंज प्रोजेक्ट से जुड़े रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: खादी के 'ब्रांड एंबेसेडर' हैं PM मोदी? 11 साल में कितनी बिक्री बढ़ी

टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हैं सौमित्र पी श्रीवास्तव

सौमित्र पी श्रीवास्तव ने डिजिटलाइजेशन और टेक्नोलॉजी पर जोर दिया था। वह पहले वह दिल्ली और मुंबई में डिवीजनल कार्यालयों के प्रमुख रहे हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सेल्स लीड रहे हैं। 

उपलब्धियां क्या हैं?

महाराष्ट्र और गोवा के स्टेट हेड के रूप में उन्होंने सभी प्रोडक्ट और कॉमर्स में मैनेजर के तौर पर काम किया है। वह कॉरपोरेट सेक्टर में पॉलिसी से जुड़े विभाग के कार्यकारी निदेशक रहे हैं। उन्होंने कस्टमर और ऑपरेशन फंक्शन में कई सुधार किए।

यह भी पढ़ें: मनमोहन के दौर में 29% तो मोदी सरकार में कितना गिरा रुपया? समझिए गणित

अब क्या जिम्मेदारी मिली है?

अब सौमित्र पी श्रीवास्तव को इंडियन ऑयल के सामने मार्केटिंग स्ट्रक्चर को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली है। वह इंडियन ऑयल को ज्यादा एडवांस और कस्टमर बेस्ड टच देना चाहते हैं। वह फ्युचर फ्यूल पर भी काम कर रहे हैं। 

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap