कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी कमेटी (CPPC) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की तबीयत सोमवार (5 जनवरी) की रात अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें दिल्ली के करोल बाग स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी सेहत को लेकर चल रही अटकलों के बीच अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया। अस्पताल के चेयरमैन अजय स्वरूप ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के कारण सोनिया गांधी को भर्ती किया गया था और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उन्हें रात करीब 10 बजे भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें एहतियात के तौर पर निगरानी के लिए भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें- देखेंगे चाल-ढाल और नापेंगे कदम, क्या है Gait जिससे सॉल्व होगा मर्डर केस?
अस्पताल ने क्या कहा?
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल के चेयरमैन अजय स्वरूप ने कहा, 'सोनिया गांधी को रात 10 बजे सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मेडिकल जांच में पता चला है कि ठंड और प्रदूषण के मिले-जुले असर के कारण उनका ब्रोंकियल अस्थमा थोड़ा बढ़ गया था। एहतियात के तौर पर, उन्हें आगे की निगरानी और इलाज के लिए भर्ती किया गया है।'
आगे उन्होंने कहा, 'फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। वह इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं। उन्हें एंटीबायोटिक्स और दूसरी सहायक दवाएं दी जा रही हैं। उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला इलाज करने वाले डॉक्टर उनकी क्लिनिकल प्रोग्रेस के आधार पर लेंगे और उम्मीद है कि यह एक या दो दिन में हो जाएगा।'
यह भी पढ़ें- चादर से रस्सी बनाई और 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर जेल से भाग गए कैदी
अस्पताल प्रशासन के अनुसार एक या दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। पार्टी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सुनवाई टली
इस बीच सोनिया गांधी से जुड़े वोटर लिस्ट मामले में 5 जनवरी को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कांग्रेस की ओर से पेश वकील ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की। इसके चलते सोनिया गांधी के खिलाफ दायर रिवीजन पिटीशन पर सुनवाई टाल दी गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी।