ज्यादा भीड़, लापरवाही या अफवाह, विजय की रैली में भगदड़ क्यों मची?
तमिलनाडु के करूर जिले में थलापति विजय की रैली में भगदड़ से 36 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए। शुरुआती जांच में ऐसा पता चला है कि भीड़ ज्यादा होने और कार्यक्रम में देरी की वजह से हादसा हुआ।

रैली में भगदड़, Photo Credit- PTI
तमिलगा वेट्री कड़गम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता से नेता बने थलापति विजय की रैली में भगदड़ मचने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। इस भगदड़ में करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह घटना 29 सितंबर को तमिलनाडु के करूर जिले में ऐक्टर के प्रचार कार्यक्रम में हुआ जहां हजारों लोग जमा हुए थे। स्थानीय मीडिया की माने तो रैली की शुरुआत में कई घंटे की देरी हुई, जिसके कारण धीरे-धीरे कई लोग वहां जमा हो गए। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि कुछ लोगों को रैली में बेहोश होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि आस-पास के जिलों के डॉक्टरों से अतिरिक्त सहायता का अनुरोध किया गया है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बताया कि मरने वालों में कम से कम 16 महिलाएं, 9 पुरुष और छह बच्चे शामिल हैं। डीजीपी जी. वेंकटरमन ने बताया कि करूर के कार्यक्रम में सुबह 11 बजे से ही भीड़ आनी शुरू हो गई थी, जबकि विजय शाम 7.40 बजे पहुंचे। उन्होंने बताया कि लोग बिना पर्याप्त खाना और पानी की सुविधा के इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि टीवीके ने लगभग 10,000 लोगों के आने का अनुमान जताया था, लेकिन लगभग 27,000 लोग पहुंचे। डीजीपी ने कहा, 'हमने 10,000 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद में पुलिसकर्मी तैनात किए थे।'
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: सियासत के सुपरस्टार कैसे बन गए थलापति विजय?
मरने वालों के लिए 10 लाख का मुआवजा
सीएम एम.के. स्टालिन ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को10 लाख रुपये और अस्पतालों में इलाज करा रहे घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। सीएम ने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने भगदड़ की जांच के लिए रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक आयोग की घोषणा की है। ऐक्टर ने घटना पर खेद जताते हुए बयान जारी कर कहा कि उन्हें जो भी कुछ हुआ उससे बहुत दुख हुआ है। विजय ने मरने वालों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया और हॉस्पिटल में भर्ती लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान नियमों के कथित उल्लंघन के लिए चार धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में केवल करूर टीवीके सचिव वी.पी. मथिया जागन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख
घटना के बाद पीएम मोदी ने घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'बेहद दुखद' करार दिया। उन्होंने कहा, 'मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
The unfortunate incident during a political rally in Karur, Tamil Nadu, is deeply saddening. My thoughts are with the families who have lost their loved ones. Wishing strength to them in this difficult time. Praying for a swift recovery to all those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2025
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगदड़ में हुई दुखद मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं और साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं भगवान से इस दुःख को सहन करने की शक्ति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।' गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है और राज्य को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है।
Deeply pained by the tragic loss of lives in a stampede in Karur, Tamil Nadu. My heartfelt condolences to the families of the deceased. I pray to the Almighty to give them the strength to bear this grief and for the speedy recovery of the injured.
— Amit Shah (@AmitShah) September 27, 2025
यह भी पढ़ें-विजय ही नहीं, इन नेताओं की रैलियों में मच चुकी भगदड़, कई मरे भी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु के करूर में हुए दुखद हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। इस दुखद घटना ने कई अनमोल जिंदगियां छीन ली हैं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रभु श्री राम उन्हें शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति!'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी भगदड़ में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों और उनके परिवारों को सहायता देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने और राहत एवं त्वरित चिकित्सा सहायता पहुंचाने में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का आग्रह करता हूं।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap