logo

ट्रेंडिंग:

सुप्रीम कोर्ट क्यों चाहता है सरकार अश्लील कंटेंट पर बनाए नए नियम? समझिए कहानी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यूजर आधारित कंटेंट पर अब सख्त नियम आने चाहिए। एक फिल्टर लगाने की जरूरत है। क्या है सुप्रीम कोर्ट की नई गाइडलाइन में, समझिए।

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट। Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को साफ निर्देश दे दिया है कि यूजर-जनरेटेड कंटेंट के लिए चार हफ्ते में नए दिशा-निर्देश बनाओ। सुप्रीम कोर्ट ने सलाह दी है कि पहले जनता और विशेषज्ञों से राय ली जाए, फिर दिशा-निर्देश तैयार किए जाएं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब यू-ट्यूब, पॉडकास्ट, रील्स के लिए नए नियम तैयार किए जा सकते हैं।
 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'नियम बनाने का मकसद किसी की बोलती बंद करना नहीं है, बल्कि एक फिल्टर लगाना है, जिससे गंदगी अपने आप बाहर रह जाए। आज कोई अपना चैनल बनाता है, मनमर्जी की बातें बोलता है, लेकिन जिम्मेदारी कोई नहीं है। यह बहुत अजीब बात है।'

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा, 'यह बहुत अजीब बात है कि मैंने अपना खुद का प्लेटफॉर्म और चैनल बनाया लेकिन कोई अकाउंटेबिलिटी नहीं है। ऐसे कंटेंट के साथ जिम्मेदारी की भावना जुड़ी होनी चाहिए।'

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद जजों के लिए राजनीति में आने को लेकर संविधान में क्या हैं नियम?

सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?

केस की शुरुआत पॉपुलर पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया की याचिका से हुई थी। समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लैटेंट' में कुछ प्रतिभागियों ने बहुत अश्लील और अपमानजनक बातें की थीं, जिसके बाद देशभर में कई FIR दर्ज हो गई थीं। उसी मामले में मार्च में कोर्ट ने सरकार से कहा था कि ऐसे कंटेंट के लिए गाइडलाइंस तैयार कीजिए। 

जस्टिस जॉयमाल्या बागची:-
जहां कंटेंट को राष्ट्र विरोधी माना जाता है। क्या कंटेंट बनाने वाला इसकी जिम्मेदारी लेगा? एक बार जब गंदा कंटेंट अपलोड हो जाता है, जब तक अथॉरिटी रिएक्ट करती है, तब तक वह लाखों दर्शकों तक वायरल हो चुका होता है। तो आप इसे कैसे कंट्रोल करेंगे?

क्या चाहता है सुप्रीम कोर्ट?

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, 'क्या फेसबुक-यू-ट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म खुद 'देश-विरोधी' या समाज को तोड़ने वाला कंटेंट रोक पाएंगे? 48 से 72 घंटे में नोटिस देने और हटाने का मौजूदा नियम काफी नहीं, क्योंकि तब तक वीडियो वायरल हो जाता है। पहले ही रोकने का कोई तरीका चाहिए। बच्चों के सामने अश्लील कंटेंट एक क्लिक में खुल जाता है। एक लाइन का डिस्क्लेमर काफी नहीं। आधार या पैन से उम्र जांच होनी चाहिए।'

सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल ने बताया कि नए नियमों में अश्लीलता, डीपफेक, AI कंटेंट पर अलग-अलग गाइडलाइंस आएंगी। कंटेंट को भी U, U/A (7 साल से कम, 7-13 साल, 16+), और A (सिर्फ वयस्कों के लिए) कैटेगरी में बांटा जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'सेना सेक्युलर है', SC को ईसाई अधिकारी से ऐसा क्यों कहना पड़ा?

सुप्रीम कोर्ट को ऐसा क्यों कहना पड़ा?

कुछ लोगों ने चिंता जताई कि कहीं ये नियम अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म न करने लगें। सुप्रीम कोर्ट ने भरोसा दिया कि अगर ये नियम किसी को चुप कराने के लिए इस्तेमाल हुए तो हम मंजूरी नहीं देंगे। लेकिन अभी नियमों की जरूरत है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि मौजूदा 'सेल्फ रेग्युलेशन' करने वाली संस्थाएं कारगर नहीं हैं। एक आजाद और ताकतवर संवैधानिक संस्था बननी चाहिए, जो इस तरह के कंटेंट की निगरानी करे, किसी के दबाव में न आए। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'बोलने की आजादी बहुत कीमती है, लेकिन बच्चों की गरिमा का अधिकार भी उतना ही कीमती है। दोनों को संतुलन में रखना होगा।' अब सरकार को चार हफ्ते में नियम तैयार करने हैं। लोगों की राय लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट के सामने सरकार अपना ड्राफ्ट पेश करेगी।

Related Topic:#supreme court

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap