देशभर में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच मौसम को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। उत्तर भारत से लेकर पूर्वी और पहाड़ी राज्यों तक लोग शीतलहर, शीत दिवस और कम विजिबिलिटी की मार झेल रहे हैं लेकिन अब राहत की उम्मीद भी बनने लगी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में कोहरे की तीव्रता कम होगी, दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और धूप निकलने से ठंड का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, झारखंड और उत्तराखंड जैसे राज्यों में फिलहाल सुबह के समय घना कोहरा और सर्द हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा। खासकर दोपहर के समय धूप निकलने से शीत दिवस जैसी स्थिति से कुछ राहत मिल सकती है। वहीं, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और कोहरे की वजह से यातायात और स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें बनी रह सकती हैं।
यह भी पढ़ें: घर से सड़क तक उबाल, कल की रात पूरे ईरान में क्या-क्या हुआ?
राजधानी दिल्ली में इस सीजन का पहला शीत दिवस दर्ज किया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है। पहाड़ी राज्यों में भी ठंड का असर लगातार बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, कोहरे के दौरान सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।
दिल्ली में आज का मौसम
राजधानी दिल्ली में इस सीजन का पहला ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया है। 10 जनवरी की सुबह तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात में पारा 4 से 5 डिग्री तक गिरने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार नहीं हैं। सुबह घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है लेकिन दोपहर में धूप निकलने से कुछ राहत मिलेगी। वहीं वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है।
कैसा रहेगा आज यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में फिलहाल सुबह के समय कोहरा रहेगा लेकिन दोपहर बाद आसमान साफ होने और धूप निकलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में कोहरे का असर घटेगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। लखनऊ और आसपास के इलाकों में हल्की धुंध के बाद मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। हालांकि पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा लेकिन दिन में धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला कनेक्शन पर जब्त रूसी टैंकर, 28 लोगों के क्रू में 3 भारतीय शामिल
नोएडा और गाजियाबाद में भी कोहरे का असर बना रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार कम हवा और ज्यादा नमी की वजह से प्रदूषण के कण वातावरण में फंसे हुए हैं, जिससे वायु गुणवत्ता खराब बनी हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
झारखंड में शीतलहर का असर अब भी जारी है। राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। मैक्लुस्कीगंज और खूंटी जैसे इलाकों में पारा बेहद नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह और रात के समय ठंड का प्रकोप ज्यादा है, जबकि दिन में तेज धूप से कुछ राहत मिल रही है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, हरिद्वार और आसपास के इलाकों में सुबह धुंध के बाद दिनभर धूप रहने की संभावना है, हालांकि शाम होते ही सर्द हवाएं फिर से ठंड बढ़ा रही हैं।