logo

ट्रेंडिंग:

टेस्ट, ट्रायल सब पूरा, कोलकाता से गुवाहाटी के बीच चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत गुवाहाटी से कोलकाता रूट पर कुछ ही दिनों में की जाएगी।

vande bharat express

वंदे भारत एक्सप्रेस, File Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट को लेकर जारी कयास अब खत्म हो गए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि इस ट्रेन का टेस्ट और ट्रायल पूरा कर लिया है और कुछ ही दिनों में इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएगी। पहले चर्चा थी कि यह ट्रेन दिल्ली से पटना या दिल्ली से कोलकाता के रूट पर चलाई जाएगी। अब अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि सबसे पहले इस ट्रेन को गुवाहाटी (असम) से कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के बीच चलाया जाएगा। अभी जो रेलगाड़ियां इस रूट पर चलती हैं, उन्हें यह दूरी तय करने से में 16 से 24 घंटे तक का वक्त लगता है।

 

इस ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए अश्विनी वैष्णव ने बताया, 'वंदे भारत स्लीपर का ट्रायल, टेस्टिंग, सर्टिफिकेशन पूरा हो गया है और पहला रूट गुवाहाटी से कोलकाता है। आने वाले कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रूट पर पहली वंदे भारत स्लीपर को हरी झंडी दिखाएंगे। यह रेलवे के लिए, देश के लिए और हमारे देश के लिए बड़ी कामयाबी है। लंबे समय से एक नई जेनरेशन की ट्रेन की सबसे के मन में आशा थी। वंदे भारत चेयर कार को लोगों ने खूब पसंद किया है और लोग अनुरोध करते हैं कि हमारे रूट पर वंदे भारत चलाइए। वैसा ही कंफर्ट अब ओवर नाइट जर्नी के लिए भी स्लीपर ट्रेन के जरिए दिया जाएगा।'

 

यह भी पढ़ें- Bharat Taxi सर्विस आज से शुरू, कहां से और कैसे बुक होगी? जान लीजिए

 

 

क्या होगी टाइमिंग?

 

उन्होंने आगे बताया, 'इसमें पूरी तरह से नई टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। जैसे हमने वंदे भारत चेयर कार में लगातार सुधार किए, वैसे ही हमने इसमें सोचा और पूरी तरह से नए मॉडल पर इसे तैयार किया है।' उन्होंने यह भी बताया है कि इस ट्रेन से असम के 2 और पश्चिम बंगाल के 7 जिलों के यात्रियों को फायदा होगा। अश्विनी वैष्णव ने बताया है इसकी टाइमिंग ऐसी रखी जाएगी जिससे कि ट्रेन शाम को या रात को चले और सुबह अपने गंतव्य तक पहुंच जाए।

 

वंदे भारत स्लीपर कैसी होगी?

 

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुसल 16 कोच होंगे। इसमें से 11 AC 3 टियर वाले कोच, 4 कोच AC 2 टियर के और एक कोच AC 1 टियर का होगा। इस तरह एक ट्रेन में कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे। आने वाले 6 महीने में 8 और रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी है और साल के अंत तक 12 ट्रेनें चलाई जाएंगी।

 

इस ट्रेन में बेहतर सीट, रात के समय सॉफ्ट लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरा, विजुअल डिस्प्ले, बायो वैक्यूम टॉयलेट, बेबी केयर एरिया, ऑटोमैटिक दरवाजे और कई अन्य आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

 

यह भी पढ़ें- राहत भी, आफत भी... क्या-क्या लेकर आया है 2026? सब समझ लीजिए

 

कितना होगा किराया?

 

अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि कोलकाता से गुवाहाटी के लिए फर्स्ट AC का किराया 3600 रुपये, सेकेंड AC का किराया 3000 रुपये और थर्ड AC का किराया 2300 रुपये होगा। इसी दाम में खाने की कीमत भी शामिल है। उन्होंने यह भी बताया है कि 17-18 जनवरी के आसपास इस ट्रेन का उद्घाटन हो सकता है।

 

हाल ही में अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन के ट्रायल का एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में यह दिखाया गया था कि 180 की स्पीड में यह ट्रेन बहुत कम हिलती है। इसके लिए पानी भरे तीन गिलासों के ऊपर एक और गिलास भरकर रखा गया था और इतनी स्पीड में भी वह नहीं गिरा।

Related Topic:#Indian railways

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap