प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में रहेंगे। यहां वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने इसे लेकर कहा कि देश की महान विभूतियों की विरासत के सम्मान और संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है।
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ' लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। यहां वाजपेयी जी के साथ ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की भव्य कांस्य प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं।'
उन्होंने बताया कि प्रेरणा स्थल में एक संग्रहालय भी बनाया गया है, जहां राष्ट्र निर्माण में इन तीनों नेताओं के अमूल्य योगदान के बारे में जानने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें-- 'ईशनिंदा, मॉब लिंचिंग,' दीपूचंद्र की हत्या ने कैसे बिगाड़े भारत-बंगाल के रिश्ते?
क्या है यह प्रेरणा स्थल?
यह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बनाया गया है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल को एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और स्थायी राष्ट्रीय महत्व के प्रेरणादायक परिसर के रूप में विकसित किया गया है।
क्या खास है इसमें?
इस परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं, जो भारत की राजनीतिक सोच, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक हैं।
यह भी पढ़ें-- थाईलैंड की सेना ने तोड़ दी थी भगवान विष्णु की मूर्ति, भारत ने क्या कहा?
और क्या है यहां?
इस परिसर में एक म्यूजियम भी बनाया गया है। इस म्यूजियम को कमल के फूल के आकार में डिजाइन किया गया है। यह लगभग 98,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। यह संग्रहालय भारत की राष्ट्रीय यात्रा और इन दूरदर्शी नेताओं के योगदान को उन्नत डिजिटल और इमर्सिव टेक्नोलॉजी के माध्यम से दिखाता है, जो आगंतुकों को एक आकर्षक और शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है।
कितनी लागत है इसकी?
राष्ट्र प्रेरणा स्थल लगभग 65 एकड़ में बना है। इसकी लागत लगभग 230 करोड़ रुपये है।