logo

ट्रेंडिंग:

रातभर हुई खूब गोलीबारी, क्या बोल रहे हैं JK के स्थानीय लोग?

पुंछ से लेकर राजौरी और नौशेरा तक पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर जमकर गोलीबारी की है। दहशत के साए में रह रहे स्थानीय लोगों का हाल क्या है, पढे़ं रिपोर्ट।

Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर में लोग जंग के हालात पर बोल रहे हैं। (Photo Credit: Social Media)


जम्मू और कश्मीर के सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है। भारतीय सैन्य चौकियों के साथ-साथ आम नागरिक इलाकों को भी निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान पुंछ, राजौरी, नौशेरा, उरी और अनंतनाग की कई जगहों पर गोलीबारी की, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में ब्लैकआउट की स्थिति रही। पाकिस्तान,सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाकर हमला कर रहा है।

पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार और ड्रोन हमले किए जा रहे हैं। जगह-जगह ड्रोन देखे जा रहे हैं, जिन्हें सेना तबाह कर रही है। लोग बंकरों में छिपे हुए हैं। लोगों ने सुरक्षित इलाकों में पनाह ली है। पाकिस्तान ने रह-रहकर इन इलाकों में गोलीबारी की है। रातभर खौफ के साए में रह रहे स्थानीय लोग तनाव पर क्या कह रहे हैं, आइए जानते हैं- 

'ड्रोन चलने लगे, पूरी रात चलती रही फायरिंग'
जम्मू और कश्मीर के एक शख्स ने कहा, 'हम ऑफिस गए हुए थे।  ब्लैकआउट हो गया। ड्रोन वगैरह चलने लगे। जब बाहर से निकले तो एकदम से ब्लैकआउट हो गया। हमला शुरू हो गया। घर पर सुना कि पूरी रात फायरिंग चलती रही। पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी चलती रही। ऐसी हरकत करनी नहीं चाहिए उन्हें। यहां पर आतंकी इलाका नहीं है, मोदी पर भरोसा है, एयर डिफेंस सिस्टम पर भरोसा है। उन्होंने ड्रोन मारे, हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें हवा में गिरा दिया। हम ये जंग जीतेंगे। इलाका सुरक्षित है, दिक्कत की कोई बात नहीं है।'

यह भी पढ़ें: S-400: हवा में तबाह पाकिस्तानी मिसाइल, देश की इस ढाल की खासियत क्या?


'खाना खा रहे थे, धमाका हो गया लेकिन सेना पर है भरोसा'
जम्मू में एक शख्स ने ANI से बातचीत में कहा, 'हमने खाना शुरू ही किया था, तभी धमाकों की आवाज आती है। इतना अच्छा था कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने उन्हें मार गिराया। सुबह-सुबह 4.30 पर भी धमाके की आवाज आई जिसे S-400 ने तबाह कर दिया। फौज अलर्ट पर है, एयर डिफेंस सिस्टम अलर्ट पर है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। आम नागरिकों पर हमला करना शर्मनाक है, सेना से भिड़ नहीं सकते हैं। कोई दिक्कत नहीं है, दहशत नहीं फैलानी चाहिए। भारत ने उन्हें माकूल जवाब दिया है। सेना पर गर्व है।'


'रातभर मंडरा रहे ड्रोन, बच्चे घर में छिप गए'
एक और शख्स ने कहा, 'रात को जब 8 बजे, तभी अचानक से ड्रोन हमले शुरू हो गए। उसके बाद बच्चे घर में छिप गए। हमने देखे 3 से 4 ड्रोन अचानक से मंडराने लगे। वहां लगातार जवाबी कार्रवाई की जा रही है। यह पूरे रातभर में ही चल रहा है।। पाकिस्तान ने ठीक नहीं किया। हम डरे नहीं हैं, सिर्फ स्कूल बंद हैं।'

यह भी पढ़ें: 'हम हथियार डालने को नहीं कह सकते', भारत-PAK तनाव पर बोले जेडी वेंस

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap