फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग के खिलाफ एक वकील ने केस दर्ज किया है। अमेरिका के इंडियाना के रहने वाले वकील का आरोप है कि उसका नाम मार्क जकरबर्ग है। वह जब भी फेसबुक पर मार्क जकरबर्ग के नाम से अकाउंट बनाता है तो फेसबुक उसे बार-बार सस्पेंड कर देता है। फेसबुक का सिस्टम उनको कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग प्रोफाइल के तौर पर पहचानता है।
वकील जकरबर्ग का कहना है कि बार-बार अकाउंट बंद होने से क्लाइंट्स से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। अपनी वकालत के विज्ञापन हजारों डॉलर का नुकसान भी उठाना पड़ा है। अपने केस में वकील ने अकाउंट को बहाल करने की अपील की। इसके अलावा अपने नुकसान की क्षतिपूर्ति भी मांगी है।
यह भी पढ़ें: हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न पर हंगामा और विवाद की कहानी क्या है?
पांच बार बंद हुआ अकाउंट
वकील का कहना है कि पिछले आठ साल में उनका बिजनेस अकाउंट 5 बार बंद हो चुका है। इतना ही नहीं, उनके निजी अकाउंट को भी चार बार प्रतिबंधित किया गया। वकील का कहना है, 'यह मजाक नहीं है। तब तो बिल्कुल ही नहीं, जब वे मुझसे पैसा लेते हैं। मैं इससे सचमुच बहुत नाराज हूं।'
मेरा नाम फेसबुक के मालिक से पुराना
इंडियानापोलिस के एक स्थानीय अखबार को वकील मार्क जकरबर्ग ने बताया कि मेरा नाम फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग से पुराना है। मेरे पास फेसबुक के खिलाफ केस करने से भी अच्छे काम हैं। उनके पास मुझसे अधिक पैसा है। वकील और संशाधन भी अधिक हैं। मैं उनसे झगड़ा नहीं करना चाहता।
यह भी पढ़ें: मार्कशीट या डिग्री पर प्रिंट हो गया गलत नाम तो सही कैसे कराएं?
चार महीने अकाउंट ब्लॉक
वकील मार्क जकरबर्ग का अकाउंट बार-बार ब्लॉक हो जाता था। कंपनी से संपर्क किया तो ईमेल के माध्यम से माफी भी मांगी। मगर यह सिलसिला आगे नहीं थमा। इसके बाद फेसबुक के खिलाफ केस दर्ज करने का फैसला किया। वकील मार्क जकरबर्ग का कहना है कि मैंने कंपनी के कहे अनुसार सबकुछ किया। अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अपील भी की। मगर चार महीने बाद कोई जवाब नहीं आया। पिछली बार भी छह महीने बाद मेरे अकाउंट को चालू किया गया था।