ओडिशा के कटक शहर में रविवार को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई। हिंसा में दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचा है, कई सार्वजनिक संपत्तियों में तोड़फोड़ की गई है। हिंसा के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। शहर में 36 घंटे के लिए कर्फ्यू और 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
शुक्रवार देर रात दर्गा बाजार इलाके में दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों आपस में टकराए थे। रविवार को तनाव ज्यादा बढ़ गया। रविवार की हिंसा में कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं। कई घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तर बंगाल में बारिश से 20 की मौत; दर्जनों लापता; दौरा करेंगी CM ममता
कैसे भड़की हिंसा?
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात 1:30 से 2 बजे के बीच हाठी पोखरी के पास झांझिरीमंगला भगवत पूजा समिति का विसर्जन जुलूस निकल रहा था। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने जुलूस में बज रहे तेज गानों का विरोध किया, जिसके बाद झड़प शुरू हो गई।
झड़प के बाद क्या हुआ?
लोगों ने छतों से पत्थर और कांच की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। इस हिंसा में कटक के DCP ऋषिकेश खिलारी सहित 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। सड़क किनारे की दुकानों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने लाठी चार्ज किया
हिंसा की चिंगारी रौसापटना दुर्गा काली मेढ़ा समिति के जुलूस तक पहुंच गई। यहां भी दोनों समुदायों में भिडंत हुई। पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई मोटरसाइकिलें और दुकानें तोड़ दी गईं। एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: जुबिन गर्ग केस: CM हिमंत ने कहा- जल्दबाजी न करें, रिपोर्ट आने दें
'प्रशासन की लापरवाही से भड़की हिंसा'
स्थानीय लोगों ने कहा है कि प्रशासन की लापरवाही से हिंसा भड़की है। रविवार को दर्गा बाजार में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच फिर से झड़प हुई, जिसमें और लोग घायल हुए।
सरकार ने कटक के 13 पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया है। दुर्गा बाजार, मंगलाबाग, कैंटोनमेंट, पुरीघाट, लाल बाग, बिदानसी, मार्कट नगर, सीडीए फेज 2, मालगोदाम, बदमबाड़ी, जगतपुर, बयालिस मौजा और सदर में हालात तनावपूर्ण हैं।
जिले में इंटरनेट बैन
सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज रोकने के लिए रविवार शाम 7 बजे से इंटरनेट और मैसेजिंग सेवाएं बंद कर दी गईं। यह प्रतिबंध कटक नगर निगम, कटक विकास प्राधिकरण और 42 मौजा क्षेत्रों में लागू है।
यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में पोस्टमॉर्टम के लिए कब्र से निकाली गई 2 साल की बच्ची
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन वीडियो और गवाहों के बयानों के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाशी की जा रही है।
हिंदू परिषद ने बुलाया बंद
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने हिंसा के विरोध में सोमवार को कटक में 12 घंटे के बंद की अपील की है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस बल तैनात है। हालात अब भी तनावपूर्ण हैं।