logo

ट्रेंडिंग:

जुबीन गर्ग केस: आरोपियों को ले जा रहे पुलिस वाहन पर पथराव, हिंसा, इंटरनेट पर रोक

जुबीन गर्ग मौत मामले में बक्सा जेल के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया। वे उनकी मौत को लेकर न्याय की मांग कर रहे थे।

जुबीन गर्ग । Photo Credit: PTI

जुबीन गर्ग । Photo Credit: PTI

असम के बक्सा जिला जेल के बाहर बुधवार को उस समय हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए, जब मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पांच आरोपियों को अदालत के आदेश के बाद जेल लाया गया। प्रदर्शनकारियों ने तीन पुलिस वाहनों में आग लगा दी और पथराव में कई पुलिसकर्मियों के साथ-साथ एक पत्रकार भी घायल हो गया। जेल के बाहर प्रदर्शनकारी 'जुबीन के लिए इंसाफ' की मांग कर रहे थे। कुछ ने तो आरोपियों को भीड़ को सौंपने की मांग की।

 

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवा में गोलीबारी की, लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। जैसे ही आरोपियों को लेकर पुलिस का काफिला जेल पहुंचा, जुबीन के लिए इंसाफ मांगने वाली भीड़ ने वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद बक्सा जेल और मुशालपुर कस्बे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को तैनात किया गया। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने टेलिकॉम सेवाओं के साथ-साथ इंटरनेट और मोबाइल डेटा पर भी रोक लगा दी है।

 

यह भी पढ़ेंः जुबिन गर्ग की मौत के मामले में नया मोड़, चचेरे भाई DSP संदीपन गिरफ्तार

सिंगापुर में हुई थी मौत

जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। इस मामले में असम पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बुधवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इनमें नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनके चचेरे भाई और निलंबित असम पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग, और दो निजी सुरक्षा गार्ड नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य शामिल हैं। इन सभी को गुवाहाटी से करीब 100 किमी दूर बक्सा की नई जेल में स्थानांतरित किया गया।

 

 

 

जमानत के लिए नहीं किया आवेदन

सरकारी वकील प्रदीप कंवर ने बताया, 'मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पांचों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।' किसी भी आरोपी ने जमानत के लिए आवेदन नहीं किया। SIT के प्रमुख और स्पेशल DGP (CID) एमपी गुप्ता ने बताया कि दो अन्य आरोपियों, शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रवा महंता, की पुलिस हिरासत 17 सितंबर को खत्म होगी, और उन्हें उस दिन अदालत में पेश किया जाएगा।

 

 

 

 

जुबीन की मौत के समय सिंगापुर में मौजूद 11 गैर-निवासी भारतीयों (NRI) में से सात पहले ही गुवाहाटी पहुंच चुके हैं और जांच में शामिल हो चुके हैं। बुधवार को तीन और लोगों ने बयान दर्ज कराए, जिससे यह संख्या 11 हो गई। गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जुबीन का कथित पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट फर्जी है।

 

यह भी पढ़ें-- 'दैवीय शक्ति से आया था आदेश', CJI पर जूता फेंकने वाले वकील ने क्या कहा

जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी क्षेत्र में मौजूद हैं और जेल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बक्सा जेल, जो दो महीने पहले शुरू हुई थी, में अभी कोई कैदी नहीं हैं, इसलिए आरोपियों को उनकी सुरक्षा के लिए वहां भेजा गया। जुबीन गर्ग असम के सांस्कृतिक प्रतीक थे, और उनकी मौत ने पूरे राज्य में शोक और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। जांच अभी भी जारी है, और लोग इस मामले में इंसाफ की उम्मीद कर रहे हैं।

Related Topic:#zubeen Garg

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap