logo

ट्रेंडिंग:

घर के सामने लगाया बैनर, कांग्रेस-BJP का हुआ झगड़ा, बेल्लारी कांड की पूरी कहानी

बेल्लारी में वाल्मीकि प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम से जुड़े बैनर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस विधायक के समर्थक भिड़ गए। इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

ballari

बीजेपी विधायक के घर के बाहर लगा बैनर। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कर्नाटक के बेल्लारी में एक बैनर लगाने को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह सब गुरुवार को हुआ और शुक्रवार को भी तनाव बना हुआ है। इलाके में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात है। पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है।

 

यह पूरा विवाद वाल्मीकि की मूर्ति के अनावरण से जुड़े बैनर लगाने से जुड़ा है। 3 जनवरी को इस मूर्ति का अनावरण कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी करने वाले थे। इसी का बैनर बीजेपी विधायक जनार्दन रेड्डी के घर के बाहर लगाने की कोशिश की गई, जिसके बाद बवाल बढ़ गया।

 

पुलिस ने बताया कि बैनर लगाने को लेकर झड़प होने के बाद बेल्लारी में शुक्रवार को भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि गुरुवार को हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा, 'हालात काबू में हैं और अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण हैं लेकिन सभी एहतियात कदम उठाए गए हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो।'

 

यह भी पढ़ें-- 'हम पानी दें, तुम आंतक, ऐसा नहीं होगा', पाकिस्तान पर क्या बोल गए विदेश मंत्री?

बेल्लारी में हुआ क्या है?

3 जनवरी को बेल्लारी में वाल्मीकि की मूर्ति का अनावरण होना है। इसी कार्यक्रम के बैनर लगाए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के समर्थकों ने अवमभावी इलाके में बीजेपी विधायक जनार्दन रेड्डी के घर के सामने बैनर लगाने की कोशिश की।

 

इसका जनार्दन रेड्डी के समर्थकों ने विरोध किया। इसे लेकर दोनों विधायकों के समर्थकों में बहस होने लगी। पुलिस का कहना है कि जो बात सिर्फ कहा-सुनी से शुरू हुई थी, वह जल्द ही हाथापाई में बदल गई। दोनों तरफ के समर्थकों ने कथित तौर पर पत्थरबाजी की।

 

बताया जा रहा है कि झड़प की खबर मिलने के बाद जब पुलिस यहां पहुंची तो उनपर भी कथित तौर पर पत्थरबाजी की गई।

 

 

पुलिस ने बताया कि जैसे ही हालात बेकाबू होने लगे तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं।

 

इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान राजशेखर के रूप में हुई है। राजशेखर कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के समर्थक बताए जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-- इस्तीफे और CBI जांच की मांग; अंकिता भंडारी केस में अपनों में ही घिरी BJP

बीजेपी विधायक पर लगे आरोप

चनाल शेखर नाम के व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। चनाल शेखर ने अपनी शिकायत में बताया कि विधायक भरत रेड्डी शहरभर में विकास कार्य करवा रहे हैं। इसके तहत ही एसपी सर्कल के पास वाल्मीकि की मूर्ति का अनावरण होना है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि 1 जनवरी की शाम 6:30 से 7:30 बजे के बीच बीजेपी विधायक जनार्दन रेड्डी, सोमशेखर रेड्डी और कुछ लोगों ने बैनरों को नुकसान पहुंचाया।

 

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने और सतीश रेड्डी ने बैनरों को नुकसान पहुंचाने पर सवाल किया तो आरोपियों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर झगड़ा किया और जान से मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया।

 

यह भी पढ़ें-- 'जो अमित शाह से मिले, वे सब अगले साल पूर्व MLA हो जाएंगे', TMC नेता ने कसा तंज

 

बीजेपी विधायक समेत 10 पर FIR

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर ब्रूसपेट पुलिस थाने में बीजेपी विधायक जनार्दन रेड्डी समेत 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

 

पुलिस के मुताबिक, बीजेपी विधायक जनार्दन रेड्डी, सोमशेखर रेड्डी और 9 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या की कोशिश), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 191(2) (दंगा), 189(2) (गैरकानूनी सभा), 118(1) (खतरनाक हथियारों से जानबूझकर चोट पहुंचाना), 190 (गैरकानूनी सभा के हर सदस्य को अपराध का दोषी बनाना), 352 (शांति भंग करना) और 351(2) के तहत FIR दर्ज की गई है।

 

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कथित तौर पर हवा में गोलियां चलाता दिख रहा है।

बीजेपी विधायक का क्या है कहना?

इस पूरे मामले पर बीजेपी विधायक जनार्दन रेड्डी ने कांग्रेस विधायक के समर्थकों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'बैनर लगाने के लिए मेरे घर के बाहर एक ग्रुप इकट्ठा हुआ। पुलिस ने दखल दिया और उन्हें भगा दिया। हमें लगा कि मामला सुलझ गया है।'

 

 

उन्होंने कहा, 'बाद में करीब 30-40 लोग बंदूकधारियों और बीयर की बोतलों के साथ वापस आए और मेरे घर के बाहर बैठ गए और मुझसे बाहर आने को कहने लगे। मैं वहां नहीं था लेकिन मैंने तुरंत पुलिस और सीनियर नेताओं को जानकारी दी।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'यह वाल्मीकि मूर्ति के मुद्दे पर बेल्लारी में हंगामा करने और शांति भंग करने की जानबूझकर की गई एक कोशशि थी। वे राजनीति चाहते हैं, विकास नहीं।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap